Abhi Bharat

सीवान : नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाभोड़, प्रिंटर व चार लाख 55 हजार 830 नकली नोटों के साथ चार गिरफ्तार

अभिषेक श्रीवास्तव

https://youtu.be/jXjJLAr90EU

सीवान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने जिले में नकली नोटों की छपाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. मामले में पुलिस ने चार कारोबारियों को गिरफ्तार भी किया है. वहीं चार लाख 55 हजार नकली नोटों के साथ कलर प्रिंटर और दो मोटरसाइकिले भी बरामद की है.

मंगलवार को सीवान एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि बसंतपुर के बलथरा गांव से पंकज कुमार, भगवानपुर हाट थाने के चोरमा निवासी अंशु कुमार, दिनेश कुमार सहनी और छपरा जिले के कोपा थाने के चतरा गांव से राजेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. एसपी ने बताया कि सोमवार की रात छापेमारी कर उक्‍त आरोपितों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के दौरान एक बोरा में 10, 20, 50, 100, 200 और 2000 के कुल चार लाख 55 हजार 830 रुपये के जाली नोट मिले. साथ ही नोट छापने वाली प्रिंटर, कलर तथा दो मोटरसाइकिल आदि भी बरामद किए गए.

फिलहाल, पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है कि इन लोगों ने अब तक कितने नकली नोट छापे हैं और उसकी कहाँ कहाँ सप्लायी की गई है. एसपी ने कहा कि गिरोह के तार भी तलाशे जा रहे हैं.

You might also like

Comments are closed.