सीवान : यात्रियों से भरी बस नहर किनारे पलटी, दर्जन भर यात्री चोटिल
राकेश रंजन गिरी
सीवान में बुधवार को यात्रियों से भरी एक बस पलटी मार कर सड़क किनारे नाहर के समीप गिर गई. घटना बड़हरिया थाना क्षेत्र के बरौली मुख्य मार्ग स्थित दे तेतहली नहर के पुल के पास घटी. गनीमत यह रही कि बस पुल के समीप एक लोहे के खंभे और पेड़ के बीच में फस कर नहर में गिरने से बाल-बाल बच गई.
घटना के बाद से बस में सवार लोगों की शोरगुल सुन कर मौके पर गांव के लोग वहां पहुंचे और सभी यात्रियों को किसी प्रकार बस से बाहर निकाला. वहीं वही इस दुर्घटना में करीब एक दर्जन यात्री चोटिल हो गए. जिन्हें एंबुलेंस सेे सीवान सदर अस्पताल भेजा गया.
उधर, घटना के बाद से बस चालक और उसके खलासी मौके से फरार हो गए. बताया जाता है कि सोनू सम्राट नामक यह बस बढ़िया के कल्याणपुर से यात्रियों को लेकर सीवान के लिए चली थी. बस में 40 से ज्यादा लोग सवार थे.
Comments are closed.