सीवान : यात्रियों से भरी बस पलटी, आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान से बड़ी खबर है. मंगलवार की सुबह पौने 10 बजे यहां यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरे गड्ढे में पलट गई. जिससे बस में सवार करीब आधा दर्जन यात्री घायल हो गए हैं. घटना गौतम बुद्ध नगर थाना क्षेत्र के सीवान-मलमलिया रोड स्थित नथनपुरा गांव के पास घटी है. घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
बताया जाता है कि बस यात्रियों को जनता बाजार से लेकर सीवान जा रही थी. नथनपुरा गांव के पास चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस सड़क किनारे गहरे गड्ढे में पलट गई. घटना के बाद से यात्रियों की चीख-पुकार सुन गांव वाले वहां पहुंचे और स्थानीय निवासी व जिला जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बस का शीशा तोड़कर जैसे-तैसे घायलों और अन्य यात्रियों को बाहर निकाला.
बकौल, इंद्रदेव सिंह पटेल सभी घायलों को सीवान सदर अस्पताल भेजा गया है. जिनमें एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर गौतम बुद्ध नगर तरवारा पुलिस ने पहुंचकर राहत और बचाव का कार्य शुरू कर दिया है. बस के चालक और खलासी फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.
Comments are closed.