Abhi Bharat

सीवान : अलाव से लगी आग में झोपड़ीनुमा घर जलकर राख

जनार्दन ओझा

सीवान के गुठनी थाना क्षेत्र के श्रीकरपुर गांव में गुरुवार की रात्रि में एक झोपड़ी नुमा घर में आग लग गयी. आग लगने से दो बकरी और खाने पीने की सामग्री सहित दैनिक उपयोग की वस्तुएं और आवश्यक कपड़े जल कर खाक हो गए.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, स्थानीय थाना क्षेत्र के श्रीकरपुर निवासी सूबा चौहान के पुत्र त्रिभुवन चौहान गुरूवार की रात अपने झोपडी नुमा घर में अलाव जलाकर ताप रहा था. कुछ देर बाद भोजन करने के लिए ज्यो ही घर के अन्दर गया. आग की चिंगारी ने छिटक कर झोपड़ी पकड़ लिया जिससे आग ने प्रचंड रूप धारण कर लिया और फिर देखते ही देखते उस गरीब का झोपड़ी नुमा घर जलकर सब कुछ स्वाहा हो गया. हालांकि आग की लपटें देख और शोर सुन पास पड़ोस के लोग आए और आग बुताने में जुट गए. घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पाया जा सका लेकिन तब तक गरीब का झोपड़ी नुमा घर सहित सब कुछ जलकर खाक हो गया था.

वहीं इस संबंध में पीड़ित परिवार ने स्थानीय प्रशासन को सूचना दिया है. लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई भी प्रशासन जांच करने नही गया था. जिससे ग्रामीणों को प्रशासन के खिलाफ काफी आक्रोश है.

You might also like

Comments are closed.