Abhi Bharat

सीवान : जाली चेक बनाकर बैंकों से रुपये निकालने वाले गिरोह का भंडाफोड़, आठ नटवरलाल गिरफ्तार

अभिषेक श्रीवास्तव

https://youtu.be/03SgF8n3k4A

सीवान पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां पुलिस ने जाली चेक बना कर बैंकों से रुपये की निकासी करने वाले आठ नटवरलालों को गिरफ्तार किया है.

दरअसल, सीवान पुलिस उस समय हरकत में आई जब 24 अप्रैल को एक महिला के खाते से 49 हजार रुपये की फर्जी चेक से निकासी हो गई. वहीं उस महिला ने यह भी बताया 8 अप्रैल को मेरे खाते से 65 हजार का आरटीजीएस हुआ है जो कि सरासर फर्जी है. इसके बाद पुलिस ने नगर थाना में एक मामला दर्ज कर मामले की तहकीकात में जुट गई.

पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के ही रहने वाले आठ लोगों को गिरफ्तार किया और उनसे सख्ती से पूछताछ की. जिसके बाद यह पता चला कि ये नटवरलाल फर्जी तरीके से चेक बना कर बैंकों से रुपया निकाल लिया करते थे. इसी मामले पर गुरुवार को सीवान एसपी नवीन चंद्र झा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पकड़े गए सभी युवक बैंकों में ग्राहकों द्वारा दिए गए चेकों को रेकी करते थे और रेकी कर उनके फोटो खींच लेते थे और खींचने के बाद कंप्यूटर में लाकर उनके दस्खत का प्रिंटर से जाली चेक बनाकर बैंकों से रुपया निकाल लिया करते थे.

वहीं एसपी ने यह भी कहा कि बैंक के कुछ अधिकारियों पर भी शंका का है और इसकी जांच की जा रही है फिलवक्त सभी आठो आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.

You might also like

Comments are closed.