Abhi Bharat

सीवान : आठ सूत्री मांगों को लेकर बीएसएनएल कर्मियों ने सयुंक्त रूप से दिया धरना

राहुल कुमार सिंह

https://youtu.be/J3PMe-8H84o

सीवान में सोमवार को संयुक्त बीएसएनल संघ सीवान द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में कार्य का बहिष्कार कर एक दिवसीय धरना दिया गया. हड़ताली कर्मचारियों ने बीएसएनल एक्सचेंज गोपालगंज रोड के सामने अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर धरना देने के दौरान जमकर नारेबाजी भी की.

बता दे कि बीएसएनएल कर्मियों की आठ सूत्री मांगों में 15% फिटमेंट के साथ तीसरा पे रिवीजन का निराकरण, बीएसएनल मैनेजमेंट द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव के अनुसार बीएसएनल को 4G स्पेक्ट्रम का आवंटन, संचार राज्य मंत्री द्वारा पेंशन रिवीजन को रीविजन से अलग करने के आश्वासन का क्रियान्वयन, बीएसएनएल रिटायरीज का पेंशन रिवीजन, गवर्नमेंट के नियम अनुसार बीएसएनएल द्वारा पेंशन कंट्रीब्यूशन का भुगतान, दूसरा पे रिवीजन कमेटी के शेष मुद्दों का निराकरण, बीएसएनएल की भूमि प्रबंधन नीति कागैर देरी के अनुमोदन, बीएसएनएल की स्थापन के समय लिये गए निर्णय के अनुसार नाम परिवर्तन की और सभी संपत्ति को अंतरित करने की कार्यवाही की जाए, बीएसएनएल की स्थापना के समय ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार बीएसएनएल की वित्तिय जीवंतता सुनिश्चित की जाए, बीएसएनएल के बैंक से ऋण लेने हेतु लेटर ऑफ कम्फर्ट जारी किया जाए, बीएसएनल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के सभी रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति की जाए एवं बीएसएनएल के मोबाइल टॉवर्स का आउटसोर्सिंग के माध्यम से संचालन एवं रखरखाव का प्रस्ताव रद्द किया जाए शामिल हैं.

धरना प्रदर्शन में संयुक्त संघ के अध्यक्ष रामसिंह दीक्षित, सचिव सुदामा प्रसाद यादव, सचिव मोहनलाल, अध्यक्ष रमन कुमार यादव, सचिव सुभाष सिंह एवं जमादार सिंह, सुरेंद्र यादव, विश्वनाथ यादव, जयशंकर प्रसाद, कमलेश तिवारी, रामाजी माझी, प्रेम कुमार माझी, कामता राम व कपिल देव राय यादव आदि कर्मचारी शामिल थे.

You might also like

Comments are closed.