सीवान : ब्रह्मकुमारियों ने निकाली भव्य कलश यात्रा
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान की पावन धरती पर प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू की सीवान शाखा द्वारा स्थानीय गांधी मैदान में आयोजित एक कदम खुशियों की ओर कार्यक्रम के पूर्व दिवस पर सोमवार को संस्था द्वारा एक शांति सद्भावना यात्रा और कलश यात्रा निकाली गई.
जिसमे हाथी, घोड़ा, बैंड बाजा के साथ सैकड़ों की संख्या में कलश लिए बहने शामिल हुयी. इसके अतिरिक्त एक रथ पर लक्ष्मी-नारायण की मनोरम झांकी भी सजाई गई थी. इस कलश यात्रा में करीब 500 भाई-बहन शामिल हुए. यात्रा में गीत बज रहा था आओ मिलकर विश्व को दे रूप नया, हर मानव में प्रेम जगे, हर मानव में दया. वहीं नारा लगा कि पांच विकारों का दो दान, तभी होगा विश्व का कल्याण. सब छोड़ेंगे पांच विचार तभी मिटेगा भ्रष्टाचार. शांति कैसे होगी, पवित्रता से. पवित्रता कैसे होगी, योगबल से.
रैली शहर के बबुनिया रोड, चिक टोली मोड़ से शांति वट वृक्ष से होते थाना रोड, छपरा रोड और गोपालगंज रोड के साथ साथ अन्य स्थानों से होते मखदूम सराय आश्रम पर आकर समाप्त हुई. वहीं ब्रह्मकुमारी सुधा बहन नने बताया कि मुख्य वक्ता राजयोगिनी ब्रह्मकुमारी शीलू बहन और राजयोगी बी के डॉक्टर बनारसी भाई को स्वागत के साथ रिसीव कर के आश्रम पर लाया गया. बता दें कि मंगलवार को आश्रम के नए भवन का उद्घाटन किया जाएगा. जिसके लिए सुबह साढ़े 8 बजे के समय का निर्धारण हुआ है.
Comments are closed.