सीवान : आंबेडकर पुण्यतिथि पर भाजपा ने मार्च निकाल बाबा साहब की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर की पुण्य तिथि पर समरसता दिवस का कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम में जिला भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सह सहकारिता प्रकोष्ट के प्रदेश संयोजक अभिमन्यु सिंह के निवास स्थान से भाजपा कार्यकर्ता सैकड़ो की संख्या में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान के नेतृत्व में मार्च निकाल शहर के बबुनिया मोड़ होते हुए गोपालगंज मोड़ स्थित बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण का कार्यक्रम किया गया.
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि बाबा साहब के आदर्शों पर चल कर ही समाज मे समरसता का भाव आएगा. जब हमारे समाज मे समरसता का भाव होगा तब ही देश मे विकास होगा. मनोज सिंह ने कहा कि बाबा साहब भारतीय विधिवेता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और महान समाज सुधारक थे. वहीं भाजपा नेता जितेंद्र स्वामी ने कहा कि बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर ने दलित आंदोलन को प्रेरित किया और दलितों महिलाओ के विरुद्ध हो रहे शोसण के खिलाफ सामाजिक भेद भाव के विरुद्ध अभियान चलाया. वे स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री और भारतीय संविधान के प्रमुख वास्तुकार थे.
मौके पर भाजपा सहकारिता मंच के प्रदेश संयोजक अभिमन्यु कुमार सिंह, प्रदीप कुमार रोज, शर्मानंद राम, सुशील, नंद प्रसाद चौहान, राहुल तिवारी, मुकेश कुमार बंटी, आदित्या पाठक, उमेश मल, राजेश श्रीवास्तव, धनंजय सिंह, बबलू साह, पूनम गिरी, हरेंद्र सिंह, कुशवाहा व सोनू सिंह इत्यादि लोग उपस्तिथ रहे.
Comments are closed.