सीवान : ट्रक से कुचलकर बाइक सवार की मौत
ज्योति कुमार सिंह
सीवान के रघुनाथपुर स्थित छपरा गुठनी मुख्य मार्ग पर राजपुर गांव के समीप बुधवार को एक ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया जिससे एक की घटना स्थल पर मौत हो गयी जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.
बता दें कि रघुनाथपुर सीवान थाना क्षेत्र के छपरा गुठनी मुख्य मार्ग के राजपुर गाँव की समीप श्री राम जानकी मंदिर के पास बुधवार दिन को सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत घटना स्थल पर हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गयाा. वहीं ट्रक चालक ट्रक छोड़कर घटनास्थल से भागने में सफल रहा. ग्रामीणों ने रघुनाथपुर थाना को घटना के संबंध में सूचना दी.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुच कर शव की पहचान की. जिसकी पहचान असाव थाना क्षेत्र के जुधही टोला के मृतक कृष्णा यादव उम्र 18 वर्ष लगभग पिता जुगल यादव के रूप में की गई. वहीं गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान श्रीराम यादव पिता परशुराम यादव के रूप में की गई. वहीं घटना की सूचना मृतक के परिजन को मिलने के साथ ही घर के सभी सदस्य घटना स्थल राजपुर गाँव में पहुचने के साथ बाबू बाबू की चीख के साथ कोहराम मच गया. घटना स्थल के आस पास सभी लोगो की आँख आसुओ से भर गये.
घटना संबन्ध में बताया जा रहा है कि बुधवार को सुबह में कृष्णा यादव उर्फ कबाड़ी यादव ने अपने गांव से मोट रसाइकिल से अपने मामा के गांव सिसवन थाना के सिमसिमिया गांव अपनी मां को लाने जा रहा था. राजपुर गांव के पास श्री राम जानकी मंदिर के पास रघुनाथपुर दरौली मुख्य सड़क पर ट्रक व पिकअप की ओवर टेक की बीच कृष्णा अपनी मोटरसाइकिल साथ फस गया. इसी दौरान कृष्णा यादव ट्रक की चपेट में आने से ऑन द स्पॉट मौत हो गई. जबकि दूसरा युवक बाइक से फेंका कर कुछ दूर जाकर गिर गया. घटना देख ट्रक चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया. वहीं पिकअप चालक भी अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गया.
वहीं घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा-गुठनी मुख्य मार्ग को मुआवजे की मांग को लेकर घंटो जाम कर प्रदर्शन किया. पुलिस में मनाने के बाद भी ग्रामीण मानने से इनकार कर दिया. पंचायत मुखिया विमलेश प्रसाद में परिवारिक लाभ के तहत बीस हजार नगद व कबीर अंत्योष्टि के तीन हजार रुपये की राशि प्रदान किया, तब जाकर मामला शांत हुआ. फिर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सीवान सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा और ट्रक अपने कब्जे में लेकर रघुनाथपुर थाना लेकर आए.
Comments are closed.