Abhi Bharat

सीवान : दहेज व बाल विवाह के खिलाफ मानव श्रृंखला कार्यक्रम को लेकर मंत्री प्रमोद कुमार ने बाइक रैली को किया रवाना

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में शनिवार को दहेज व बाल विवाह जैसी कुप्रथा के खिलाफ जन जागरूकता अभियान को लेकर 21 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला की ऐतिहासिक सफलता के लिए जिले के प्रभारी मंत्री सह राज्य के पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने सीवान-गोपालगंज सीमा पर छाप गांव के समीप हरी झंडी दिखाकर मोटरसाइकिल रैली को रवाना किया.
इस मौके पर जिलाधिकारी महेंद्र कुमार सहित कई अधिकारी और शिक्षक शामिल हुए. मोटरसाइकिल सवार अपनी मोटरसाइकिल पर दहेज प्रथा एवं बालविवाह के खिलाफ नारे लिखी तख्तियां लेकर रवाना हुये और शहर के गोपालगंज मोड़, जेपी चौक व बबुनिया मोड़ होते हुए गांधी मैदान पहुंचे. जहाँ सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी बाईक शिक्षको को शपथ दिलाई.

वहीं प्रभारी मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि मानव श्रृंखला सिर्फ सरकार का अभियान नहीं है.आज दहेज समाज के लिए अभिशाप बन चुका है. इस अभिशाप से मुक्ति के लिए हर किसी को कदम से कदम मिलाकर चलना होगा. उन्होंने कहा कि 21 जनवरी को मानव श्रृंखला में अधिक से अधिक संख्या में लोग भाग ले रहे हैं.

उन्होंने कहा कि सभी लोग देश दुनिया को यह बताने का कार्य करें कि सामाजिक बदलाव की धरती बिहार बन चुका है. साथ ही उन्होंने कहा कि इतनी ठंडी के बावजूद सडको किनारे स्कूली बच्चे खड़े है इसका मतलब है की ये सभी इस कुप्रथा से बचना चाहते है. बता दें कि मानव श्रृंखला के मद्दे नजर जिला प्रशासन द्वारा 21 जनवरी को सड़क मार्ग का रूट मैप भी बनाया गया है.

You might also like

Comments are closed.