Abhi Bharat

सीवान : बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन दो गुटों में बंटा, पत्रकार भवन पर दोनो जता रहे अपनी दावेदारी

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन दो भागों में विभाजित हो गया है. एक गुट जहां बीते 26 मार्च को यूनियन के अध्यक्ष और महासचिव समेत विभिन्न पदों पर चुनाव सम्पन्न होने के दस्तावेज पेश कर पत्रकार भवन पर अपनी दावेदारी जता रहा है. वहीं दूसरा गुट चुनाव कराने की तैयारी कर रहा है.

बता दें कि बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की सीवान जिला इकाई के लिए एक तरफ पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार मो असगर खुद को जिला अध्यक्ष बताते हुए जहां अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं वहीं मनोनीत निवर्तमान सयोंजक अरविंद कुमार पांडेय ने अध्यक्ष व महासचिव समेत विभिन्न पदों के लिए शनिवार को चुनाव कराने की घोषणा की है. मो असगर का कहना है कि काफी मेहनत और लड़ाईयां लड़ने के बाद जिले के वरीय पत्रकारों ने यूनियन के लिए पत्रकार भवन बनाने में सफलता पायी थी. जिसे तीन वर्ष पूर्व युवा पत्रकारों की गुजारिश पर उनके सुपुर्द किया गया. लेकिन इन तीन वर्षों में इन पत्रकारों ने पत्रकार भवन और यूनियन के विकास हेतु कोई कार्य नहीं किया अपितु उसकी देखभाल भी ठीक से नहीं कर सके. नतीजतन, भवन से बिजली का कनेक्शन भी कट गया. इसलिए यूनियन के पटना से आये अधिकारियों द्वारा जांच पड़ताल के बाद युवा पत्रकारों की कमेटी को विघटित कर उन्हें फिर से अध्यक्ष और वरीय पत्रकार सह अधिवक्ता पांडेय रामेश्वरी प्रसाद को महासचिव का कार्यभार व दायित्व सौंपा गया. जिस आशय की जानकारी अधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी, एसपी व अन्य सक्षम व सम्बंधित अधिकारियों को प्रेसित की जा चुकी है. वहीं अरविंद कुमार पांडेय मो असगर को फर्जी बताते हुए यूनियन व पत्रकार भवन पर अपने गुट का हक बताते हुए उसपर अपना अधिकार जता रहे हैं.

इधर, सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक शनिवार को होने वाले चुनाव को केवल औपचारिकता वश घोषित किया गया है जबकि हकीकत में अपने मन मुताबिक अधिकारियों व पदाधिकारियों का चयन पूर्व में ही किया जा चुका है. सूत्रों के अनुसार, गुट के इस रवैये से इस गुट के सदस्यों के बीच क्षोभ व मतभेद की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. अब देखने वाली बात होगी कि दो गुटों में बंटे श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अपने-अपने दावों के बीच जिला प्रशासन क्या हल निकालता है.

You might also like

Comments are closed.