Abhi Bharat

सीवान : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने निकाली बेटी बचाओ सशक्त बनाओ रैली

रोहित सिंह “शौर्या”

सीवान जिले के हुसैनगंज प्रखंड के जुड़कन गांव में रविवार को सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को माउंट आबू की प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की सीवान शाखा द्वारा एक नया रूप देते हुए बेटी बचाओ, सशक्त बनाओ की रैली निकाली गई.

बता दें कि रविवार को हुसैनगंज प्रखंड के जुड़कन गांव में ओम शांति ओम ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के द्वारा बेटी बचाओ बेटी सशक्त बनाओ कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसके अंतर्गत एक जागरूकता रैली निकाली गई. उसके बाद एक कार्यक्रम बीके सुभाष भाई के आवास पर किया गया. इस कार्यक्रम मर सीवान की मुख्य प्रशासिका बीके सुधा बहन, बीके रिंकी बहन, बीके निर्मल भाई, जयप्रकाश भाई, अर्जुन भाई, मुकेश भाई व रविन्द्र भी समेत 200 से ज्यादा संख्या में भाई बहन और ग्रामीण उपस्थित थे.

इस संबंध में बीके सुभाष भाई ने बताया कि सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया है. जो कि बहुत ही बढ़िया है लेकिन सरकार की इस मुहिम को हमने और बेहतर बनाने के उद्देश्य से इसमे सशक्त बनाएं को जोड़ा है. उन्होंने कहा कि बेटियों के शिक्षित होने के साथ साथ संस्कारी भी होना अति आवश्यक है. उन्होंने कहा कि बेटी संस्कारी बनेगी जुसमे चरित्र जा निर्माण होगा तभी राष्ट्र का विकास होगा. उन्होंने यह भी कहा कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय देश की पहली संस्था जहां महिलाओं को ही प्रमुख मन गया है और यहां सबकुछ महिलाओं द्वारा ही संचालित होता है. लिहाजा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कन्या बचाओ सशक्त बनाओ के प्रति लोगों को जागरुक करना है.

You might also like

Comments are closed.