सीवान : प्रतीक बीएड कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने किया हंगामा, कॉलेज प्रशासन पर लगाया मनमाना फीस वसूलने का आरोप
संदीप यति
https://youtu.be/qPkly6lx7gE
सीवान के जीरादेई प्रखंड के ठेपहा बाजार स्थित प्रतीक बीएड कॉलेज में बुधवार को 2017 सेेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन और प्रबन्धन पर मनमानी का आरईपी लगाते हुए जमकर हंगामा किया.
छात्रों का कहना हैं कि कॉलेज द्वारा हमसे मनमानी पैसा वसूला जा रहा है. एक छात्रा जूही मिश्रा ने बताया कि जब हमलोग इस कॉलेज में नामांकन कराने आये थे तो कॉलेज ने हमलोग से 2 साल का निर्धारित शुल्क 95 हजार रुपया बताया था लेकिन जब हमलोग अपना पहला सेमेस्टर पूरा कर लिए तो कॉलेज प्रशासन ने हमलोगो से 42 हजार का और डिमांड कर रहा है. जिसको लेकर हमलोगो की परेशानी बढ़ गई है. छात्र अभिषेक पाण्डेय ने बताया कि पहले साल के परीक्षा फॉर्म का शुल्क विश्वविद्यालय ने 2300 रुपया निर्धारित किया था, लेकिन कॉलेज प्रशासन ने हमसे पांच हजार रुपया वसूल किया. छात्रा पूजा कुमारी ने बताया कि एक माह पहले सिक्योरिटी मनी के रूप में कॉलेज प्रशासन ने हमलोगो से पांच हजार रुपया वसूल किया. इस तरह के कॉलेज के रवैया को देखकर हमलोग आज कॉलेज प्रशासन के खिलाफ हड़ताल पर बैठे हैं.
बता दें कि छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के साथ साथ सरकार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय अगर इस मामले को सज्ञान नही लेती हैं तो हमलोग विश्वविद्यालय के प्रांगण में हड़ताल पर बैठेंगे. वहीं इस विषय में कॉलेज प्रशासन से बात करने का प्रयास किया गया तो कॉलेज में किसी से पाधिकारी से मुलाकात नही हो पाई. फ़ोन से संपर्क करने की भी कोशिश की गई लेकिन किसी से संपर्क नहीं हो पाया.
Comments are closed.