सीवान : बाइक सवार व ट्रैफिक सिपाही के बीच हाथापाई

अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में गुरुवार को ट्रैफिक कंट्रोल में लगे एक पुलिस कर्मी व एक बाइक सवार युवक के बीच हुए विवाद में दोनों में जमकर हाथापाई हुई. वहीं इस मारपीट के दौरान सिपाही के सर पर चोट लग गई और फिर पुलिस द्वारा बाइक सवार युवक को गिरफ्तार कर नगर थाना लाया गया.
बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के बबुनिया मोड़ से स्टेशन रोड के बीच लालकोठी के समीप पुलिया का निर्माण हो रहा है. जिस कारण वहां रास्ता सकरी हो गयी है. ट्रैफिक कंट्रोल के मद्देनजर वहां एक सिपाही को तैनात किया है. वहीं बाइक सवार युवक जब पुलिया के किनारे से गुजर रहा था तो ड्यूटी पर तैनात सिपाही से किसी बात को लेकर उसकी कहा सुनी हो गयी और फिर सिपाही ने उसपर लाठी चला दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सिपाही के लाठी चलाने के बाद युवक ने भी सिपाही पर हमला कर दिया. इस दौरान सिपाही के सिर में चोट लग गयी और वहां से खून रिसने लगा. इस दरम्यान वहां और भी पुलिस कर्मी आ जुटे और युवक की जमकर धुनाई कर दी और फिर उसे गिरफ्तार कर एक बड़े अपराधी की तरह उसका कॉलर पकड़ कर शहर में घूमते हुए नगर थाना लाया गया.
उधर, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिया निर्माण कार्य स्थल पर ट्रैफिक कंट्रोल में ड्यूटी पर तैनात सिपाही ने अपने मुंह पर काला मास्क पहना था और हर आने जाने वाले लोगों से काफी बेरुखी से बात करते हुए उनकी गाड़ियों पर डंडा भी पटक रहा था. जिसका कुछ लोगों ने विरोध भी किया तो सिपाही सबको अंदर कर देने की धमकी देकर धूड़की लगा दे रहा था.
घायल सिपाही का नाम अशोक कुमार सिंह बताया जा रहा है. जबकि उक्त बाइक सवार युवक शहर के मौलाना मजहरूल हक कॉलोनी के आसपास का रहने वाला वाला बताया जा रहा है. गौरतलब है कि ईद पर्व को लेकर इन दिनों शहर में काफी भीड़ देखने को मिल रही है. जिससे शहर भर में ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो जा रही है. हालांकि एसपी नवीन चन्द्र झा के दिशा निर्देश के बाद हर जगह ट्रैफीक कंट्रोल के लिए पुलिस कर्मियों की तैनाती से ट्रैफिक जाम की समस्या काफी हद तक कम हो गयी है.
Comments are closed.