सीवान : अनियंत्रित ट्रक ने महिला को कुचला, आक्रोशित लोगों ने शव को बीच सड़क पर रख किया प्रदर्शन

अभिषेक श्रीवास्तव

Read Also :
बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह लालमती देवी घर से बाहर कहीं जा रही थी, तभी मलमलिया की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया जिससे उनकी कमर के नीचे दोनों पैर की हड्डियां टुकड़े-टुकड़े हो गई और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को बीच सड़क पर रख रोड जाम करते हुए जमकर हनागामा मचाना शुरू कर दिया. सड़क जाम से घंटों आवागमन बाधित रहा. आक्रोशित लोग मृतका के परिजनो को मुआवजा देने और ट्रक चालक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे थे.
वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम हटवाया. मौके पर राजू सहनी, मजिस्टर सहनी, शिवमंगल सहनी ने जाम हटाने में सहयोग किया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया. उधर, घटना के बाद चालक ट्रक लेकर मदारपुर की ओर भागा जिसका ग्रामीणों ने बाइक से पीछा किया. घिरता देख चालक और कंडक्टर मदारपुर में ट्रक को खड़ा कर फरार हो गए.
Comments are closed.