Abhi Bharat

सीवान : महाराजगंज में पॉलीथिन पर प्रतिबंध को लेकर नप ने निकाली जागरूकता रैली

शाहिल कुमार

https://youtu.be/QVHPHKBD2-g

सीवान के महाराजगंज नगर पंचायत प्रशासन के द्वारा गुरूवार को एक जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. इस जागरूकता रैली का आयोजन बिहार सरकार के द्वारा पाॅलीथीन पर लगाएँ गए पूर्ण प्रतिबंध को लेकर किया. नगर पंचायत प्रशासन के तरफ से पाॅलीथिन के उपयोग एवं बिक्री के रोक के मद्देनजर पुरे नगर पंचायत क्षेत्र में पाॅलीथिन के विरुद्ध पुरी तैयारी के साथ जुट गया हैं.

वही आम लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए प्लास्टिक थैले के विरुद्ध जागरूकता रैली नगर पंचायत के अध्यक्ष राजकुमारी देवी व कार्यपालक पदाधिकारी शिवकुमार ठाकुर के नेतृत्व में निकाला गया. जिसमें लोगों से अपील किया गया की पाॅलीथिन के बदले कागज का थैला उपयोग करें. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शिवकुमार ठाकुर ने बताया कि प्लास्टिक थैले के उपयोग करते बिक्री और उपयोग करते पकड़े जाने पर दण्ड के कड़े प्रवधान हैं. उन्होनें बताया कि दो हजार से पांच हजार तक दण्ड का प्रवधान हैं. प्लास्टिक थैले के उपयोग करने से अगर फिर भी कोई नहीं मानता हैं तो उसे जेल का भी प्रावधान हैं.

रैली में नगर पंचायत के उपाध्यक्ष दिनेश साह वार्ड पार्षद सोहन चौधरी, ईश्वर पाण्डेय, वार्ड पार्षद पति मो मुस्लिम, वार्ड पार्षद पति राजेश कुमार साथ में स्वयं सहायता समूह की महिलाएँ जिनमें सुमन देवी इंदु देवी चन्द्रावती देवी, प्यारी देवी, गीता देवी, मंजू देवी, निर्मला देवी, लालती देवी, सबिता देवी व नेहा कुमारी आदि शामिल थे.

You might also like

Comments are closed.