Abhi Bharat

सीवान : हसनपुरा में अतुगंज का ऐतिहासिक महावीरी अखाडा मेला शांतिपूर्वक संपन्न, आठ गांवो के अखाड़े हुये शामिल

अभय शंकर

सीवान में हसनपुरा प्रखंड के लहेजी, रसूलपुर, हरपुर, तिलौता रसूलपुर, फलपुरा, कोहरौता, भेखपुरवा व पड़ौली समेत आठ गांवों का ऐतिहासिक अतुगंज महावीरी अखाड़ा जुलूस व मेला समारोह शुक्रवार की देर संध्या प्रशासन की कड़ी चौकसी के बीच शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया.

सर्वप्रथम लहेजी के युवाओं द्वारा वीर बजरंगी की प्रतिमा, केसरिया ध्वज, हाथी-घोड़े व परपरागत हथियारो यथा लाठी-डंडे, बांदा, भाला, तलवार, फरसा, गदा व मुगदर, ढोल-नगाड़े, झाल-झांझर से लैस हो के युवा जय श्रीराम, हरहर महादेव, जय हनुमान के गगनभेदी जयकारे के साथ हरपुर पहुचे. जहा हरपुर के अखाड़े द्वारा उनका स्वागत किया गया. पुनः दोनो अखाड़े कतारबद्ध हो रसूलपुर पहुचे. जहां रसूलपुर व तिलौता-रसुलपुर के अखाड़ेदारों ने दोनो अखाड़ो का स्वागत किया. पुनः लहेजी, हरपुर, रसूलपुर व तिलौता-रसूलपुर का जुलूस का अखाड़ा फलपुरा के अतुगंज रामजानकी मंदिर पहुचा.

वहीं दूसरी ओर से फलपुरा, कोहरौता, भेखपुरा व पड़ौली का अखाड़ा रामजानकी मंदिर अतुगंज पहुचा. जहां पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव, सरौती मठ के मठाधीश श्री-श्री 108 श्री मुरारी दास जी महाराज द्वारा सभी अखाड़ो का स्वागत किया गया. रामजानकी मंदिर में पहुचते ही अखाड़ा-जुलूस मेले में बदल गया. इस दौरान आठो अखाड़ो के युवाओं द्वारा पारंपरिक हथियारों यथा लाठी-डंडे, भाला-तलवार, गदा-मुगदर, बाँदा, फरसा व गड़ासे के साथ भनैठी समेत अन्य कलाबाजी कर अपने शौर्य का प्रदर्शन किया गया.

वहीं मेला के दौरान हर गली-नुक्कड़, चौक-चौराहे, संवेदनशील तथा भीड़भाड़ वाली जगहों पर भारी मात्रा में महिला व पुरुष जवानों की तैनाती की गई थी. इस दौरान हसनपुरा बीडीओ डॉ दीपक कुमार सिंह, सीओ चंद्रमा राम, एमएचनगर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार, पुअनि दिनेश कुमार सिंह, रामाये सोरेन, सअनी मुन्ना यादव, विद्यासागर साह, वासुदेव प्रसाद उरांव, पचरुखी बीडीओ व सीओ तथा थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौजूद थे. वहीं भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रभुनाथ यादव, जिला परिषद प्रतिनिधि महेश यादव, लहेजी मुखिया प्रतिनिधि नकुल यादव, फलपुरा मुखिया शत्रुघ्न सिंह, मन्द्रापाली मुखिया अनिल कुमार राम उर्फ सोहन राम, सरपंच ईश्वर दयाल सिंह, पूर्व मुखिया मीर हसन, मशहूर कृषक हामिद खान, बंगाली साह, महेश यादव, जितेंद्र सिंह, मुकेश यादव, पैक्स अध्यक्ष अखिलेश सिंह, अशोक यादव, श्रीभगवान भगत, मैनेजर यादव, हरेकृष्ण प्रसाद, शिवकुमार यादव समेत हजारो की संख्या मे भक्तगण मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.