सीवान : शराब कारोबारियों पर छापेमारी करने गयी मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की टीम पर हमला
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान से बड़ी खबर है. यहाँ मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की टीम पर हमला हुआ है. शराब कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी करने गयी मद्य निएशेध एवं उत्पाद विभाग की टीम पर हुए इस हमले में टीम के सदस्य और अधिकारी बाल बाल बचे हैं लेकिन टीम की गाडी क्षतिग्रस्त हो गयी है.
बताया जाता है कि मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की टीम को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बघड़ा गांव में शराब की तस्करी किये जाने की सुचना मिली थी. जिसके बाद उतपाद अधीक्षक अविनाश प्रकाश के निर्देश पर विभाग की एक टीम बघड़ा गयी थी. जहाँ शराब कारोबारियों ने टीम की गाड़ी को देखते हुए गाड़ी पर पथराव शुरू कर दिया. इस हमले में मद्य निषेध विभाग की गाड़ी के सीसे चकनाचूर हो गये. वहीं गाडी में बैठे चार सिपाही भी चोटिल हो गयें. घटना को अंजाम देने के बाद सभी हमलावर फायरिंग करते हुए भाग निकले.
इधर उत्पाद अधीक्षक अविनाश प्रकाश ने बताया कि शराब कारोबारियों द्वारा ये हमला किया गया है. फिलवक्त मुफ्फसिल थाना में मामला दर्ज कराया जा रहा है. वहीं इस मामले में एक ट्रक सहित चालक को गिरफ्तार भी किया गया है.
Comments are closed.