सीवान : होली के दिन गश्ती पर निकले मजिस्ट्रेट की गाड़ी पर हमला, बाल-बाल बचे डीएमडब्ल्यूओ

अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में शुक्रवार को होली के दिन गश्ती पर निकले प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को उपद्रवियों ने अपना निशाना बनाते हुए उनपर हमला बोल दिया. इस हमले में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी बाल बल बाख गये लेकिन उनकी सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के महादेवा शिव मंदिर के समीप की है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि होली के दिन विधि व्यवस्था के संधारण हेतु जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी जटाशंकर पाण्डेय की मोबाइल दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्ति की गयी थी.
जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी जब महादेवा ओपी इलाके में गश्ती पर थे तो वार्ड संख्या 16 के स्थानीय पूर्व वार्ड पार्षद के घर के समीप शराब और भांग के नशे में धुत होकर अशील गीत बजाकर नाच गान कर रहे कुछ असमाजिक तत्वों ने उनकी गाड़ी पर हमला बोल दिया. उपद्रवियों ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी की सरकारी स्कार्पियों बीआर 29 पीए 4036 पर रोड़ेबाजी करनी शुरू कर दी. जिससे गाड़ी का पिछला विंड स्क्रीन का सीसा टूट गया. इस हमले में डीएमडब्ल्यूओ जटाशंकर पाण्डेय बाल बाल बचे.
वहीं घटना को अंजाम देने के बाद सभी उपद्रवी भाग खड़े हुए. जबकि घटना की सुचना मिलने के बाद महादेवा ओपी थाना पुलिस मौके पर पहुँच काफी देर तक छानबीन करती रही. मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. वहीं 22 लोगों को नामजद व 28 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बता दे कि बीती दिवाली के समय भी वहां से शराब के नशे में धुत होकर जुआ खेलते कुछ स्थानीय लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
Comments are closed.