Abhi Bharat

सीवान : रास्ते के विवाद में बारातियों पर हमला, आधा दर्जन से ज्यादा बाराती घायल

धनेश कुमार सिंह

सीवान में रास्ते के विवाद को ले एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के आधे दर्जन लोगों एवं बरातियों पर ईंट पत्थर से रोड़ेबाजी कर हमला बोल दिया. जिसमे आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. घटना लकड़ीनवीगंज ओपी के खवासपुर तख्त गांव की है. वहीं इस हमले से बारातियों के बीच अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया.

बताया जाता है कि खवासपुर तख्त गांव में मंगलवार की रात करीब 9:00 बजे जामो थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव निवासी जय महत्त्व के पुत्र तारकेश्वर कुमार के शादी में आए बरातियों की गाड़ियों की काफिला खवासपुर तख्त गांव में आने से रोक दिया. इसका विरोध करने पहुंचे खवासपुर तख्त गांव के लड़की के सहोदर भाई रवि कुमार साह (20) पर बाधा डाल रहे एक पक्ष ने पीट-पीटकर जमीन पर सुला दिया. शोरगुल की आवाज सुन उस मोहल्ले के आसपास के लोग बीच बचाव करने आए तो छात्र और अन्य जगहों से ईंट-पत्थर से रोड़ेबाजी शुरू कर दी. जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए और अफरातफरी मच गई.

वहीं घटना की सूचना मिलते ही महाराजगंज एसडीपीओ संजीत कुमार प्रभात महाराजगंज, एसडीओ मंजीत कुमार, डीसीएलआर मधुसूदन प्रसाद, पुलिस इंस्पेक्टर अभिनंदन कुमार मंडल, बसंतपुर थानाध्यक्ष उदय कुमार, एसआई अनिरुद्ध सिंह, गोरियाकोठी थानाध्यक्ष व जामो थानाध्यक्ष समेत कई थानों की पुलिस पदाधिकारी एवं जिला पुलिस पहुंचकर माहौल को शांत करने में जुट गए. घंटों मशक्कत के बाद करीब 3:00 बजे दूल्हे की द्वार पूजा करा कर अपनी मौजूदगी में शादी समारोह को संपन्न करवाया और घटना को अंजाम देने वालों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई आश्वासन दिया.

You might also like

Comments are closed.