सीवान : किसानो की समस्याओं को लेकर ‘आत्मा’ ने लगायी चौपाल
चमन श्रीवास्तव
सीवान में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण ‘आत्मा’ के सौजन्य से शनिवार को सदर प्रखण्ड के टरवा सहित पिठौरी व मकरियार पंचायतों में चौपाल लगाकर किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर चिंतन मंथन हुआ और कृषि संबंधित समस्याओं को तुरंत सुलझाया गया. साथ ही किसानों की खुशहाली के लिए कई ठोस कदम उठाए गए.
बताया जाता है कि भंटापोखर पंचायत के अंतर्गत मध्य विद्यालय मझवलिया के तत्वाधान में को किसानों को बीज और सरकार द्वारा दी जाने वाली अनुदान पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई. कृषि समन्वयक स्वरुप आनंद व बेचन भगत ने किसानों को ऋण सुविधाओं, फसल भंडारण सुविधाओं, मौसम आधारित फसल बीमा योजना, संशोधित राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना और मृदा परीक्षण सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. कृषि वैज्ञानिक डॉ आरपी प्रसाद ने कहा कि वर्तमान संदर्भ में किसान ही धरती के आधुनिक विष्णु हैं. उन्होंने कृषकों को नवीन कृषि पद्धतियों की जानकारी दी. कृषि समन्वयक राहुल कुमार व प्रेम सागर सिंह के द्वारा उत्पाद में गुणवत्ता के लिए नूतन तकनीक विकसित करने पर बल विशेष दिया गया. कृषि सलाहकार अरुण कुमार व धर्मनाथ प्रसाद ने बताया कि किसानों की प्रतिस्पर्धा से उत्पादकता में वृद्धि होगी. चौपाल में उपस्थित किसानों ने बारी-बारी से अपनी समस्याओं से अवगत कराया. उनकी समस्याओं के समाधान के लिए कारगर उपाय बताएं गये.
मौके पर कृषि समन्वयक स्वरूप आनंद, बेचन भगत, शिक्षक मो० यूनुस, सुनील शंकर यादव, बिहार साह, पंकज कुमार, मुन्ना कुमार, मयंक श्रीवास्तव, मनस्वी श्रीवास्तव, हिटलर प्रसाद श्रीवास्तव, रम्भा देवी, राजू बैठा, फुलेश्वर यादव, नागेंद्र यादव, सोनू यादव, वकील यादव, भाजपा के मंडल अध्यक्ष अभय कुमार श्रीवास्तव व अन्य जनप्रतिनिधि सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहें.
Comments are closed.