Abhi Bharat

सीवान : डकैत गिरोह का सरगना गिरफ्तार, सड़क किनारे लगाता था जड़ी बूटियों की दुकान

धनेश कुमार सिंह

सीवान के लकड़ीनवीगंज ओपी थाना क्षेत्र के मदारपुर बाजार में कई महीनो से आकर टेंट गिराकर बैधकी दवा चूड़ी लहठी आदि बेचने वाला निकला उत्तर प्रदेश के 25 हजार रुपये का इनामी डकैत गिरोह का सरगना. उसे लकड़ी नबीगंज ओपी पुलिस निरीक्षक अनिरुद्ध सिंह और ओपी थानाध्यक्ष रबिन्द्र पाल के सहयोग से उत्तर प्रदेश के पीलीभीत थाना बड़केरा से पुलिस इंस्पेक्टर अजय पाल एसटीएफ ने संयुक्त छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया.

इसन्स्पेक्टर अजय पाल ने बताया कि गत बर्ष 2012 से ही इसकी तलाश थी. इसपर कांड संख्या 359 /18 समेत कई लूट डकैती हत्या के मामले दर्ज थे. पीलीभीत एसपी ने इसकी गिरप्तारी हेतु 25 हजार रुपये इनाम घोषित किए थे. उत्तर प्रदेश के गांव खमरिया थाना बड़केरा जिला पीलीभीत का इमामी बंजारा का पुत्र गुलाब बंजारा बताया जाता हैं.

इन्स्पेक्टर अजय पाल ने बताया कि डकैती गिरोह का उत्तर प्रदेश का सरगना के रूप में प्रचलित है. इस गिरफ्तारी में चौकीदार संघ के संयोजक बिनोद सिह, शत्रुघ्न सिंह की गिरप्तारी में अहम भूमिका यूपी पुलिस इंस्पेक्टर अजय पाल कार्य कुशलता संतोष जनक बताया है.

You might also like

Comments are closed.