Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया बीडीओ के पक्ष में गोलबंद हुए प्रशासनिक पदाधिकारी-कर्मी, मंगलवार को कार्य बहिष्कार का किया ऐलान

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में बड़हरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ प्रखंड प्रमुख और उनके समर्थको द्वारा मारपीट किये जाने की घटना के विरोध में सीवान जिले में कार्यरत सभी बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ व पर्यवेक्षकों समेत किसान सलाहकार व इंदिरा आवास समन्वयकों ने सामूहिक रूप से कार्य के बहिष्कार का ऐलान कर दिया है.

मीडिया से बात करते हुए इन प्रशासनिक पदाधिकारियो ने बताया कि मंगलवार को सीवान जिले के किसी भी प्रखंड और अंचल कार्यालय में कोई पदाधिकारी अथवा कर्मी कार्य नहीं करेंगें. उन्होंने कहा कि अपने इस आशय के सम्बन्ध में उनके एक प्रतिनिधिमंडल ने समाहरणालय में जाकर डीएम महेंद्र कुमार से मिलकर अपनी मांगो का एक ज्ञापन भी दिया है. भगवानपुर हाट के प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि सिन्हा ने बताया कि डीएम से आरोपी की तत्काल गिरफ़्तारी की मांग भी की गयी है. वहीं पचरुखी अंचलाधिकारी गिन्नी लाल प्रसाद ने कहा कि यदि कल तक आरोपी की गिरफ़्तारी नहीं की गयी तो राज्य संघ से बात कर हड़ताल को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी नवतन अभिनव भारती ने भी इस घटना की भर्त्सना करते हुए आरोपी की गिरफ़्तारी की मांग की.

 

गौरतलब है कि सोमवार को बड़हरिया प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार सिन्हा और प्रखंड प्रमुख सुबुकतारा खातून के बीच मारपीट हो गयी थी. जिसमे प्रखंड प्रमुख के समर्थकों ने बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा का मारकर सिर फोड़ दिया. घायल बीडीओ को इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है.

You might also like

Comments are closed.