Abhi Bharat

सीवान : आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका चयन के दौरान आपस मे भिड़े आवेदक

संदीप यति

सीवान के जीरादेई प्रखण्ड क्षेत्र के छोटका मांझा पंचायत के वार्ड नंबर 7 में सोमवार को आंगनबाड़ी सेविका सहायिका के चयन के लिए आम सभा के आयोजन में आवेदक एक दूसरे से भीड़ गए और जमकर हाथापाई हुई.

बता दें कि आम सभा पर्यवेक्षिका रीना देवी व स्थानीय वार्ड के देख रेख मेंआंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं के चयन का काम शुरू हुआ. आम सभा में में सामान्य प्रक्रिया होने के बाद अन्तिम मेघा सूचि में सहायिका पद के लिए इंद्रावती देवी व सेविका पद के लिए ज्योति कुमारी पति राजेस्वर राम का नाम सुनते ही आवेदिका नीलू देवी ने मेघा सूचि पर आपत्ति दर्ज करते हुए प्रवेक्षिका के पास अपना अंक पत्र प्रस्तुत किया. जिसमे अधिक अंक होने का दावा किया. जिसके बाद दूसरे पक्ष वाले हंगामा करने लगे व देखते ही देखते कुछ बाहरी व्यक्तियों द्वारा मामले को तुल देने पर दोनों पक्ष एक दूसरे से भीड़ गए और जम कर गली गलौज मारपीट शुरू हो गयी. औरत मर्द सब सब एक दूसरे से भीड़ गए.

इसी बिच कुछ लोगो द्वारा पर्यवेक्षिका से मेधा सूचि पंजी व उपस्थिति पंजी छीनने का असफल प्रयास किया गया. मारपीट होते देख प्रवेक्षिका को आम सभा से किसी तरह स्थानी लोगो के हस्तक्षेप व बीच बचाव कर बाहर निकाला गया और मामला को शांत कराया गया. वहीं पर्यवेक्षिक रीना देवी ने बताया कि आम सभा में हंगामे के कारण किसी को भी अंतिम रूप से चयन पत्र नही दिया गया है. वरीय पदाधिकारियो के निर्देशानुसार आगे की कार्यवाही की जायेगी.

You might also like

Comments are closed.