Abhi Bharat

सीवान : शहर के पंचमन्दिरा स्थित आंनद नगर मुहल्ला नारकीय कुंड में तब्दील

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान नगर परिषद के अधीन शहर का प्रसिद्ध पंचमंदिरा के पश्चिम ओर स्थित आनन्द नगर मुहल्ला इन दिनों नारकीय कुंड में तब्दील हो गया है. मुहल्ले की सड़कों पर कीचड़ और गन्दे नाले के पानी का जमाव हो गया है जिस कारण मुहल्लेवासियों को आने जाने में काफी कठिनाई और मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

गौरतलब है कि नगरपालिका क्षेत्र में आने वाला यह मुहल्ला सीवान नगर परिषद के वार्ड संख्या छः के अंतर्गत आता है. मुहल्ले वासियों का कहना है कि यहां सालो भर पोखरे और नाले का गंदा पानी व कीचड़ मुहल्ले की सड़कों पर लगा रहता है. जिनपर आवारा और गन्दे पशु व मवेशी घूमते हैं. नतीजतन सड़क पर चलना दुश्वार हो गया है. किसी तरह जरूरी काम पड़ने पर ही लोग घर से बाहर निकलते हैं, अन्यथा 24 घण्टे घर मे ही रहना पड़ता है.

मुहल्ले के रहने वाले आशीष पड़ित, बबलू कुमार, आनंद कपूर, सुनील मिश्रा, विक्की कुमार, जयामती देवी व साहेब पड़ित ने बताया कि नगर परिषद में इसकी कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. लोगों का कहना है कि मुहल्ले की वार्ड कमिश्नर के पति पहले नगर परिषद के चेयरमैन थे, अब नहीं हैं तो नप की नई कार्यकारिणी में मुहल्ले की ओर ध्यान ही नहीं दिया जा रहा है.

वहीं वार्ड संख्या के छः की वार्ड कमिश्नर प्रियंका देवी का कहना है कि इस संबंध में नगर परिषद में उनके द्वारा सौंदर्यीकरण के लिए प्रस्ताव दिया गया है लेकिन नगर परिषद में राशि की किल्लत के कारण कार्य शुरू नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि मुहल्ले के दो चार व्यक्ति विशेषों के द्वारा जानबूझ कर वहां गंदगी फैलाई जाती है. उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि जैसे हीं नगर परिषद में राशि आये वे सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू करवायेगीं.

You might also like

Comments are closed.