सीवान : डीएओ ने आंदर प्रखंड के तियांय व पड़ेजी में किसानों द्वारा निर्मित वर्मी कम्पोस्ट का किया निरीक्षण
सीवान के आंदर प्रखंड क्षेत्र के तियांय व पड़ेजी गांव में रविवार को जिला कृषि पदाधिकारी राजेन्द्र वर्मा ने भ्रमण कर किसानों द्वारा निर्मित वर्मी कम्पोस्ट का निरीक्षण किया. साथ ही किसानो की समस्या सुन कर उनके निदान और सरकारी योजनों की जानकारी दी.
इस मौके पर तियांय गांव के किसान उदय सिंह के खेत में जिला कृषि पदाधिकारी की देख रेख में फसल कटनी प्रयोग किया गया. वहीं जैविक ग्राम के रूप में चयनित पड़ेजी के किसानों द्वारा बनाये गये वर्मी कंपोस्ट का निरीक्षण के साथ-साथ किसानों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई. जिला कृषि पदाधिकारी ने किसानों की समस्या जान उन्हें उनके समाधान के बारे में भी विस्तार से बताया. जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि सोमवार को अपराह्न में मानपुर पतेजी गांव के उसरा नामक जगह पर भूमि सुधार से संबंधित नुक्कड़ नाटक पटना से आये कलाकारों द्वारा किया जायेगा.
इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी के साथ कृषि समन्यवक विजेंद्र मिश्रा, किसान सलाहकार जितेंद्र पासवान, युवा जदयू जिला महासचिव सुशील गुप्ता, वार्ड सदस्य राधेश्याम सिंह, मनु पाठक, पूर्व वार्ड सदस्य केशव तिवारी, चन्द्रभूषण यादव, दिनेश यादव, सोनी पांडेय, अक्षय पांडेय, हरिलाल यादव, अमित कुमार, हरिओम पांडेय, भगवान पांडेय व पिंटू पांडेय सहित क्षेत्र के तमाम किसान मौजूद रहें.
Comments are closed.