Abhi Bharat

सीवान : नीम के पेड़ से अचानक निकलने लगा धुंआ, दमकल की दो गाड़ियां भी हुई बेअसर, लोग पूजा-पाठ में जुटे

एन के भोलू

https://youtu.be/c6YSV0bxt0k

सीवान में शनिवार को उस समय लोग हैरत में पड़ गए जब एक नीम के पेड़ से धुंआ निकलते देखा. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कर्णपुरा गांव स्थित काली स्थान की है. जहां शनिवार की सुबह एक नीम के पेड़ से अचानक धुंआ निकलने लगा.

पेड़ से धुंआ निकलने की खबर के बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गयी. वहीं लोगों ने फायर बिग्रेड को इसकी सूचना दी. जिसके बाद दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच पेड़ पर पानी की बौछार करने लगी. दोनो दमकल गाड़ियों की टंकी खाली हो गयी लेकिन पेड़ से निकल रहे धुंए पर काबू नहीं पाया जा सका. जिससे लोग हैरत और सकते में आ गए.

वहीं जब पेड़ से धुंआ निकलना बंद नहीं हुआ तो स्थानीय महिलाओं ने इसे दैवीय शक्ति मानकर वहां धूप और अगरबत्ती जलाकर पेड़ की पूजा अर्चना शुरू कर दी. मौके पर पहुंची एक पुजारिन की माने तो यह मां काली का स्थान है, लेकिन लोगों द्वारा वहां मंदिर नहीं बनाए जाने से मां काली नाराज हो गयी हैं और उनके गुस्से के कारण पेड़ से धुंआ निकल रहा है.

बता दें कि पेड़ में कहीं भी आग लगने के कोई निशान नही है लेकिन पेड़ से लगातार धुंआ निकल रहा है. दमकल की दो गाड़ियों की पानी से भी धुंआ के खत्म नहीं होने से लोग अचरज और हैरत में हैं. फिलहाल, लोगों ने पेड़ की जड़ को मिट्टी से भरना शुरू कर दिया है.

You might also like

Comments are closed.