Abhi Bharat

सीवान : महाराजगंज में 16 अगस्त बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई अमर शहीद फुलेना बाबू की पुण्यतिथि

शाहिल कुमार

https://youtu.be/OfjRB1sMk1M

सीवान के महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय के शहीद फुलेना स्मारक पर शुक्रवार को 77वें बलिदान दिवस के रूप में महान स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद फुलेना प्रसाद की पुण्यतिथि मनाई गई. लोगों ने स्वतंत्रता सेनानी शहीद फुलेना प्रसाद के स्मारक पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया. इस दौरान शहीद स्मारक में स्थित स्तंभ पर पूर्व सरपंच जगदीश सिंह ने ध्वजारोहण कर उन्हें सलामी दी.

बता दें कि अमर शहीद फुलेना प्रसाद के स्मारक पर हर साल की तरह इस वर्ष भी 16 अगस्त को पुण्यतिथि के तौर पर सैकड़ों की संख्या में लोगों उपस्थित थे. वहीं कई स्कूल व कोचिंग संस्थानों के बच्चें ढोल नगाड़ो के साथ शहीद स्मारक पहुँच शहीद फुलेना बाबू अमर रहें अमर रहें जैसे स्लोगन के साथ गगन चुम्मी नारे लगा रहें थे.

जिले के एकमात्र जीवित स्वतंत्रता सेनानी मुंशी सिंह ने बताया कि देश आजादी में अंग्रेजो के दांत खट्टे करने वालों में एक फुलेना बाबू आज भी अमर हैं. भारत माता के इस सपूत को गोरे सिपाहियों ने बहुत प्रताड़ित किया, फिर भी वे हार नहीं माने. उन्होंने प्रण ले रखा था कि जान भी चली जाए तो क्या, लेकिन देश आजाद कराकर रहेगे. इसी क्रम में 16 अगस्त 1942 को फुलेना प्रसाद के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने मुख्य पथ स्थित थाने पर धावा बोल दिया. फुलेना प्रसाद आगे-आगे तिरंगा झंडा लेकर चल रहे थे. थाने पर पहुंचकर उन्होंने गोरे सिपाही को भाग जाने को कहा, लेकिन गोरे सिपाही थाने से हटने को तैयार नहीं थे. फुलेना प्रसाद के साथ उनकी नईनवेली दुल्हन तारा देवी भी साथ चल रही थीं. गोरे सिपाहियों ने फुलेना प्रसाद के साथियों को भगाने के लिए पहले हवा में गोली चलायी, लेकिन फुलेना प्रसाद न हटकर डटे रहे. तब दरोगा रहमत अली ने एक गोली फुलेना प्रसाद के सीने में दाग दी. फुलेना प्रसाद इंकलाब जिंदाबाद के नारे के साथ तिरंगा लिए आगे बढ़ रहे थे. दरोगा एक पर एक सात गोलियां उनके शरीर पर दाग दी, लेकिन उनके कदम नहीं रुके. अंत में थाने पर तिरंगा फहराकर उन्होंने देश की खातिर अपना प्राण न्योछावर कर दिया. इसमें उनका साथ बखूबी तारा देवी ने भी दिया था.

वहीं पूर्व सरपंच जगदीश सिंह और योग प्रचारक अगंद जी महाराज ने शहर का गौरवशाली शहीद स्थल पर अमर शहीद फुलेना बाबू की प्रतिमा व स्मारक के अंदर भारत माता की मूर्ति व मंदिर निर्माण को लेकर लोगों से सहयोग कि अपेक्षा की.

मौके पर स्वतंत्रता सेनानी मुंशी सिंह, इंदु देवी,अमरेंद्र कुमार सिंह उर्फ गब्बर सिंह, अभिषेक कुमार, विकास कुमार सिंह, जगदीश सिंह, सतेंद्र ठाकुर, रामायण सिंह, दया शंकर द्विवेदी, लालबाबू प्रसाद, कृष्ण गोपाल, पीके तिवारी, एके राय व अभिषेक ब्याहुत आदि उपस्थित थे.

You might also like

Comments are closed.