सीवान : नौ सूत्री मांगों को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा ने हुसैनगंज में दिया धरना
राहुल कुमार सिंह
सीवान में मंगलवार को भाकपा माले और अखिल भारतीय किसान महासभा द्वारा जनता की विभिन्न समस्याओं को लेकर हुसैनगंज प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया गया.
धरना के पश्चात प्रखंड सचिव जयनाथ यादव के नेतृत्व में नौ सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी हुसैनगंज को ज्ञापन दिया गया. माले और अखिल भारतीय किसान महा सभा की इस नौ सूत्री मांगों के तहत राशन कार्ड से वंचित लोगों के आवेदन को स्वीकृत करने, किसानों को सूखा राहत बीमा का अनुदान अविलंब देने, यूरिया का सरकारी मूल्य पर बिक्री में हो रही धांधली पर रोक लगाने, शौचालय निर्माण कार्य को पूरा करने और मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना में मची धांधली को दूर करने के साथ साथ सड़क और मड़कन गांव में बिजली एवं एक दिसम्बर से चल रहे आशा कर्मी और रसोईयों की हड़ताल को खत्म कर उनकी मांगों को पूरा किया जाना शामिल था.
मौके पर जयनाथ यादव, उमाशंकर राम, गोल्डन, लक्ष्मण चौधरी, लड्डू राय, प्रदीप भगत, राजवंशी यादव व सफी अहमद सहित भाकपा माले और अखिल भारतीय किसान महासभा के सैकड़ो कार्यकर्त्ता मौजूद रहें.
Comments are closed.