सीवान : आइसा द्वारा छात्र युवा अधिकार सभा आयोजित, राष्ट्रीय अध्यक्ष सुचेता डे ने की शिरकत
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में मंगलवार को नफरत नहीं अधिकार चाहिए शिक्षा और रोजगार चाहिए के सवाल पर निकली छात्र युवा अधिकार यात्रा पहुंची. जिसके बाद गोपालगंज मोड़ स्थित अंबेडकर पार्क में छात्र युवा अधिकार सभा का आयोजन किया गया.
सभा को संबोधित करते हुए आइसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष सुचेता डे ने कहा कि आज मोदी की सरकार हर क्षेत्र में अधिकार छीन रही है. नोटबंदी से 42 लाख मजदूरों का रोजगार छीन चुका है, दलित पिछड़े छात्रों की छात्रवृत्ति बंद कर दी गई, दो लाख नये युवाओं को रोजगार नहीं मिला. देश के टॉप 200 कंपनियों में नौकरियां कम हुई और रोजगार देने के बजाय केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल कह रहे हैं कि यह देश के लिए शुभ संकेत है. उन्होंने कहा कि आज देश में अधिकार मांगने वालों को देशद्रोही कहा जा रहा है यह कैसा लोकतंत्र है. हमें मुकम्मल आजादी और अधिकार के लिए संघर्ष करना होगा. वहीं सभा को संबोधित करते हुए जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष गीता कुमारी ने कहा कि मोदी ने भारत को विश्व गुरु बनाने की बात की लेकिन देश के 90 प्रतिशत विश्वविद्यालय और कॉलेज में 30 प्रतिशत ही शिक्षक हैं. अधिकारों के लिए लोकतांत्रिक आंदोलन करने वाली बीएचयू की छात्राओं पर कुलपति जीसी त्रिपाठी जो आरएसएस के समर्थक हैं, ने छात्राओं पर लाठीचार्ज कराया. नए प्रोफेसर भर्ती करने के बजाए जेएनयू और अन्य बड़े यूनिवर्सिटी में शोध छात्रों की संख्या घटाई जा रही है. आज देश में शिक्षा और अधिकार देने के बजाय सरकार नफरत और हिंसा भड़काने का काम कर रही है. न्यू इंडिया की बात करने वाले छात्र छात्राओं की आजादी और अधिकार पर हमला कर रहे हैं.
सभा को आरवाईए के उत्तर प्रदेश के राज्य अध्यक्ष राजेश सिंह, आइसा के संदीप सौरव, नौजवान सभा के जिलाध्यक्ष योगेंद्र यादव, आरवाईए जिला सचिव जिला पार्षद सुजीत कुशवाहा व विधायक सत्यदेव राम ने भी संबोधित किया. जबकि सभा की अध्यक्षता आइसा जिला संयोजक जय शंकर पंडित ने किया. इस मौके पर छात्र नेता विकास कुमार यादव, प्रदीप कुशवाहा, बृजेश राम, जिला पार्षद व इन्नौस नेता उपेंद्र कपिल मुनि साह, मुन्ना गुप्ता, रमेश प्रसाद, अनिल राम, गुलशन डॉक्टर, सायक अली, सफी अहमद, जयप्रकाश व निशु आदि उपस्थित रहें.
Comments are closed.