सीवान : आइसा ने अपने प्रत्याशी के पक्ष में डीएवी कॉलेज मोड़ पर की नुक्कड़ सभा
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में शनिवार को आइसा द्वारा डीएवी कॉलेज मोड़ पर डीएवी पीजी कॉलेज के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार विकास कुमार यादव के पक्ष में नुक्कड़ सभा किया गया.
नुक्कड़ सभा के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार विकास कुमार यादव ने संबोधित किया और कहा कि ऐसा देश को हर एजेंडा पर संघर्ष करता है. अगर डीएवी में हमारी जीत होती है तो जीपीयू के सत्र लेट के खिलाफ ,प्रोफेसरों व कर्मियों की बहाली के लिए, कॉलेज में छात्रावास का निर्माण, नियमित क्लास चलाने, छात्राओं की यौन हिंसा पर रोक लगाने के लिए, जीएस कैश, छात्र-छात्राओं के अलग-अलग शौचालय तथा स्वच्छ पीने की पानी की व्यवस्था हमारी प्राथमिकता रहेगी.
वहीं सभा को आइसा प्रदेश उपाध्यक्ष जयशंकर पंडित ने कहा कि सरकार जीपीयू के छात्रों को शिक्षा ना देकर छात्रों को पकौड़ा बेचने लायक बनाना चाहती है. देश में मोदी सरकार तानाशाही थोपना चाहती है और जेपीयू के वीसी आरएसएस के इशारे पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विद्या भवन में आज तक अध्यक्ष पद के प्रत्याशी का नाम लिस्ट नहीं जारी किया गया. इसलिए हम मांग करते हैं कि विद्या भवन में प्रत्याशियों का नामांकन पर्चा जांच किया जाए.
इस सभा में सुजीत कुशवाहा, दिलीप यादव, मनीष यादव, आलोक पासवान आदि उपस्थित रहें.
Comments are closed.