सीवान : आइसा ने डीएवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य का किया घेराव, शून्य प्रतिशत उपस्थिति पर छात्र संघ चुनाव की मांग
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान के डीएवी स्नाकोत्तर महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ हुए भाकपा माले की छात्र इकाई आइसा ने दुसरे दिन शनिवार को भी कॉलेज के मुख्य गेट पर प्रदर्शन किया. वहीं छात्रों ने प्रिंसिपल डॉ अजय कुमार पंडित का घेराव कर नारेबाजी भी की.
बता दें कि प्रदर्शनकारी छात्रों की मांग है कि विश्वविद्यालय में हो रहे छात्र संघ के चुनाव में चुनाव लड़ने की बाध्यता 75 प्रतिशत की उपस्थिति को खत्म किया जाए. छात्रों ने प्रिंसिपल से मांग किया कि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की तरह सीवान में भी शून्य प्रतिशत उपस्थिति पर छात्रों को चुनाव लड़ने दिया जाए दिया जाए. छात्रों ने करीब तीन घंटे तक प्रिंसिपल को गेट पर रोके रखा. वहीं प्रिंसिपल पंडित ने इसकी सुचना पुलिस अधीक्षक को दिया. सुचना मिलते ही नगर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार व अरुण कुमार सिंह सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौके पर बलों के साथ पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे आइसा कार्यकर्त्ताओं को समझाया. काफी समय के बाद छात्रों ने जीरो प्रतिशत उपस्थिति पर चुनाव कराने की मांग पत्र प्रिंसिपल को दिया.
इस मौके पर प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे आइसा के प्रदेश उपाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद ने कहा कि अगर उनकी मांगों पर विश्वविद्यालय प्रशासन विचार नहीं करता है तो रविवार को किसी छात्र को चुनाव में मतदान नहीं करने देंगें. साथ ही आरोप लगाया कि जय प्रकाश विश्वविद्यालय के 80 प्रतिशत महाविद्यालयों में एक दिन भी कक्षाएं नहीं चली है. उस परिस्थिति में 75 प्रतिशत उपस्थिति की अनिवार्यता उचित नहीं है. उन्होंने प्रिसिपल पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे अपने मनपसंद लोगों की उपस्थिति 75 प्रतिशत बढ़ाकर उन्हें चुनाव में मदद कर रहें हैं.
वहीं प्रिसिपल पंडित ने छात्र संघ के नेताओं केआरोप को गलत बताते हुए कहा कि शुक्रवार को आइसा के नेता दो छात्रों का नाम लेकर कार्यालय में आए थे. वे दोनों छात्रों की उपस्थिति 75 प्रतिशत से अधिक करने का दबाव बनाने लगे. जब मैंने इंकार किया तो शनिवार को घेराव करने की धमकी देकर चले गए. छात्रों की मांग पर प्रिंसिपल ने कुलपति से बात कर बताया कि अभी कुलपति से बात हुई है विश्वविद्यालय इस संबंध में कोई पुनर्विचार करने वाला नहीं है.
Comments are closed.