Abhi Bharat

सीवान : जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाये जाने पर पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव समेत भाजपाईयों ने मनाया जश्न

अभिषेक श्रीवास्तव

https://youtu.be/noRF-gbt-PM

सीवान में सोमवार को जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाये जाने के बड़े फैसले के बाद जिला भाजपा में जश्न का माहौल है. सीवान के भाजपा से सांसद रहे ओमप्रकाश यादव एवं भाजपा के तमाम नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया. कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे से गले मिलकर मिठाईयां खिलाई.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस फैसले के लिए नरेंद्र मोदी और अमित शाह को धन्यवाद दिया और कहा कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने से भारत को और मजबूती मिलेगी. वहीं पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव ने कहा कि सच मे अब जा कर भारत पूर्ण से आजाद हुआ है. उन्होंने कहा कि यह जीत हर भारतीय की जीत हुई है. उन्होंने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी के एक राष्ट्र एक ध्वज के सपने को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह ने साकार कर दिया. वहीं जदयू के विरोध करने के सवाल पर पूर्व सांसद ने कहा कि अगर सहयोगी दल ने विरोध किया तो विपक्ष के कुछ दलों ने सहयोग किया.

गौरतलब है कि सोमवार को नरेंद्र मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन विधेयक को पेश किया है. इसके तहत जम्मू-कश्मीर से लद्दाख को अलग कर दिया गया है और जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिया गया है. मौके पर ओमप्रकाश यादव के साथ राहुल तिवारी, मुकेश बंटी, संजय पांडेय, सोनू सिंह व गीता बिहारी सहाय आदि मौजूद रहें.

You might also like

Comments are closed.