सीवान : सांसद ओमप्रकाश यादव के बाद जदयू जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल ने भी की भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह के इस्तीफे की मांग
अभिषेक श्रीवास्तव
https://youtu.be/ytVE9LFpRps
सीवान में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में सबकुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा. भाजपा कोटे से संसदीय सीट को हटाकर जदयू के खाते में दिए जाने के बाद यहां एनडीए के नेताओं के बीच मतभेद और अंतर्कलह अब खुल कर नजर आने लगे हैं. जहां भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह पर एक अपहरण और हत्या के मामले में आरोप गठन होने के बाद उनकी पार्टी के ही निवर्तमान सांसद ओमप्रकाश यादव ने उनके इस्तीफे की मांग कर डाली. वहीं जदयू जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल के अनुसार भी भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह को इस्तीफा दे देना चाहिए. उधर, लोजपा ने भाजपा सांसद की इस मांग को अनुचित बताया है.
दरअसल, गुरुवार को सीवान संसदीय सीट से जदयू प्रत्याशी कविता सिंह के 20 अप्रैल को होने वाले नामांकन की तैयारी को लेकर एनडीए द्वारा प्रेसवार्त्ता का आयोजन हुआ था. इस प्रेसवार्त्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह जहां नदारद थे, वहीं स्थानीय भाजपा सांसद ओमप्रकाश यादव और विधायक ब्यासदेव प्रसाद भी गैर मौजूद रहें. वहीं भाजपा सांसद ओमप्रकाश यादव द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष के इस्तीफे की मांग के बाबत सवाल किए जाने पर जदयू जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल ने पहले तो अपनी अनभिज्ञता जाहिर की लेकिन बाद में सांसद की मांग को जायज करार देते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति के ऊपर न्यायालय से आरोप गठित किये जाने के बाद उसे किसी पद पर बने रहने का अधिकार नहीं होता है. वहीं प्रेसवार्त्ता में मौजूद लोजपा के प्रदेश महासचिव मुजफ्फर इमाम ने सांसद की मांग को गैर वाजिब बताते हुए उन्हें बेतुका बयान देने वाला करार दिया.
बता दें कि वर्त्तमान भाजपा जिलाध्यक्ष और 2014 में सांसद ओमप्रकाश यादव के खिलाफ जदयू की टिकट से लोक सभा का चुनाव लड़ने वाले मनोज कुमार सिंह के विरुद्ध सीवान की एक अदालत ने 2015 में हुए चर्चित खाद व्यवसायी हरिशंकर सिंह के अपहरण और हत्याकांड में आरोप गठित कर दिया है.
Comments are closed.