Abhi Bharat

सीवान : डॉ दिलीप की क्लिनिक पर नवजात की मौत के बाद हंगामा, न्यूज कवरेज करने गए मीडियाकर्मियों को खदेड़ा

राहुल कुमार सिंह

https://youtu.be/J5F8Nz1rd-Q

सीवान में एक बार फिर एक डॉक्टर की गुंडागर्दी देखने को मिली. जहां शनिवार को एक नवजात की मौत के बाद रुपये के लिए डॉक्टर के पाले गुंडो ने न सिर्फ मृतक के परिजनों से हाथापाई की बल्कि समाचार कवरेज करने गए मीडियाकर्मियों के साथ भी गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने की कोशिश की.

मिली जानकारी के मुताबिक, एक नवजात बच्चे को शहर के विजयहाता स्थित डॉ दिलीप के क्लिनिक में भर्ती कराया गया था. जिसकी हालात गंभीर थी. सीवान सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे रेफर केर दिया था लेकिन डॉ दिलीप कुमार ने यह कहते हुए उसे अपने यहां एडमिट कर लिया कि वे उसे ठीक कर देंगे. बकौल मृत शिशु के परिजन, चिकित्सक ने पहले बच्चे को जेनरल वार्ड में रखा जिसका चार्ज प्रति दिन तीन हजार रुपया था. फिर अगले दिन बच्चे की हालत नाजुक बताते हुए उसे वेंटिलेटर पर प्रतिदिन सात हजार रुपये के शुल्क पर रखने की सलाह दी. बच्चे को बचाने की खातिर परिजन उसके लिए भी राजी हो गए. तब डिक्टर ने बच्चे को वेंटिलेटर पर रख परिजनों को घर भेज दिया. करीब 15 दिनों तक वेंटिलेटर पर रखने के बाद आज शनिवार को चिकित्सक ने परिजनो को फोन कर बताया कि बच्चे की स्थिति नाजुक है आइए. जब वे लोग आये तो चिकित्सक के स्टाफ ने कहा कि बच्चे के शव को एक कपड़े में लपेट कर रखा गया है पर पहले रुपया जमा करवाईये फिर बच्चा को ले जाइए.

इसके बाद परिजन आक्रोशित हो गए और क्लिनिक में शोर गुल मचाने लगे. जिसके बाद क्लिनिक में मौजूद कम्पाउंडर और स्टाफ के रूप में तैनात डॉक्टर के गुंडो ने मृत शिशु के परिजनों से मारपीट शुरू कर दिया. जब इस घटना की सूचना पर पत्रकार समाचार संकलन करने पहुंचे तो डॉक्टर के गुंडो ने उन्हें भी गालियां बकते हुए डंडा दिखाकर खदेड़ दिया. बाद में पुलिस पहुंची और शहर के एक प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ शरद चौधरी की पहल पर मामला शांत हुआ.

You might also like

Comments are closed.