Abhi Bharat

सीवान : किशोर की हत्या के बाद बवाल, शहर में कर्फ्यू सी स्थिति

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में मंगलवार की शाम एक किशोर की हुयी गोली मार कर हत्या के बाद तनाव की स्थित उत्पन्न हो गयी है. हत्या से आक्रोशित मृत्तक के परिजनों ने शहर भर में जमकर बवाल काटा. इस दौरान लोगों ने शहर की दुकानों में तोड़फोड़ और सडक पर आगजनी किये जाने के साथ साथ समाचार कवरेज करने गये पत्रकारों के साथ बदसलूकी भी की.

बता दें कि मृत्तक पप्पू यादव शहर के अहिर टोली का रहने वाला था और सीवान शहर में अहिर टोली का एक अलग दबदबा है. इस टोली के सभी युवा काफी दबंग माने जाते हैं और किसी भी घटना में एकजुट होकर उपद्रव मचाना इनकी पहचान है. मंगलवार को जब उन्हीं की टोली और बिरादरी के एक किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी गयी और घटना के काफी देर बाद तक मौके पर पुलिस के नहीं पहुँचने से मृत्तक के परिजनों समेत पूरी अहिर टोली के लोगों के सब्र का बाँध टूट गया. जिसके बाद नाराज लोगों ने शहर के मालवीय चौक से अपना उपद्रव मचाना शुरू किया. आक्रोशित लोगों ने मालवीय चौक स्थित कई दुकानों में लूट पाट करते हुए तोड़फोड़ और मारपीट की. वहीं टोली के कुछ लोगों का जत्था जेपी चौक और बबुनिया मोड़ पर पहुच गया. जहाँ लोगों ने सड़क पर आगजनी करते हुए आते जाते लोगों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया. इस दौरान समाचार संकलन करने गये कई पत्रकारों के कैमरे और मोबाइल भी छीन कर तोड़े गयें.

वहीं इस पुरे बवाल के बाद पूरा सीवान शहर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. शहर में कर्फ्यू जैसा वातावरण व्याप्त हो गया. खुद सदर अनुमंडल पदाधिकारी और एएसपी कार्तिकेय शर्मा शहर में मार्च कर रहे हैं. पुलिस और प्रशासन ने आम लोगों से शहर में शांति और विधि व्यवस्था बनाये रखने की अपील की है.

You might also like

Comments are closed.