Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में बिहार भर के डीएवी पब्लिक स्कूल्स के बच्चों के खेल महासमर के दूसरे दिन शनिवार को खेल प्रतियोगिताओं में नन्हे व किशोर खिलाडियों ने जोरदार प्रदर्शन किया. एक तरफ जहाॅं एथलेटिक्स के विभिन्न प्रतियोगिताओं में 59 पॉइंट के साथ डीएवी पब्लिक स्कूल, कैंट एरिया, गया ने शीर्ष स्थान पर कब्जा जमाया. वहीं 20 पॉइंट के साथ डीएवी विक्रमगंज दूसरे स्थान पर और 17 पॉइंट के साथ डीएवी पब्लिक स्कूल, सीआरआरसी ने कब्जा जमा सफलता का परचम लहराया.
Read Also :
वहीं अत्यंत ही रोमांचक मुकाबले में डीएवी पब्लिक स्कूल सीवान की बेटियों ने क्रिकेट के मैदान में एक बार फिर अपने जबरदस्त जोश व जुनून का परिचय देते हुए डीएवी पुर्णिया की टीम को नौ विकेट से धराशायी कर दिया. श्रुति की कप्तानी में निष्ठा एवं आर्या की बल्लेबाजी और साक्षी, प्राची व सुर्या की तूफानी गेंदबाजी का दर्शकों ने भरपूर लुत्फ उठाया. दूसरी तरफ शतरंज के बालक वर्ग मे डीएवी बीएसइबी पटना ने डीएवी बक्सर को पटखनी दे दिया. जबकि बैडमिन्टन के बालक वर्ग में डीएवी बीएसइबी पटना ने डीएवी आरा को परास्त कर दिया. वहीं बैडमिन्टन बालिका वर्ग में डीएवी बक्सर विजेता और डीएवी नवादा उपविजेता रहें. बास्केटबॉल बालिका वर्ग में डीएवी एनटीपीसी कहलगाँव विजेता और डीएवी इटावानगर बेगूसराय उपविजेता रहें. शूटिंग में बालक वर्ग में डीएवी आईओसी प्रथम स्थान पर जबकि बालिगा वर्ग में डीएवी हवेली खड़गपुर ने प्रथम स्थान पर कब्ज़ा जमाया.
गौरतलब है कि डीएवी पब्लिक स्कूल सीवान के प्राचार्य सह आयोजन के संयोजक विजय कुमार पाठक के कुशल नेतृत्व में वरीय शिक्षक एके झा, जेएल सिंह, हरि शंकर श्रीवास्तव, मुरारी पाठक, सीपी सिन्हा, आर के मिश्र, संजय मिश्र, राधा मोहन सिंह, प्रमोद कुमार, शंभू नाथ राय, रणधीर सिंह और राकेश चैधरी के साथ ही साथ शिक्षकेत्तर कर्मी सुधीर कुमार, छोटे कुमार, रजनीकांत पांडेय, अजय पांडेय, अंजनी सिंह, सरवेश कुमार, बिपिन कुमार व प्रेमलाल भंउारी सहित पूरा स्कूल परिवार पूरी मुस्तैदी से लगे रहें.
You might also like
Comments are closed.