सीवान : महाराजगंज में मौनिया बाबा मेला को लेकर प्रशासन ने की बैठक
शाहिल कुमार
सीवान के महाराजगंज में ऐतिहासिक मौनिया बाबा मेला को लेकर सोमवार को महाराजगंज थाने मे समीक्षात्मक बैठक हुई. जिसमें महाराजगंज अनुमंडल के अधीनस्थ अधिकारी व मेला प्रबंधक समिति के सदस्य शामिल हुयें.
बैठक मे मेला प्रबंध समिति के सदस्यों ने मेले को लेकर प्रशासनिक विधि व्यवस्था पर खेद जताया. जिसमें मुख्य रूप ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले दर्जनों अखाड़े़ जो शहर के मुख्य सड़कों से गुजरते हैं. उस सड़क की स्थिति दयनीय है. सड़क के दोनों और नालीयो के खोदे जाने से किसी अनहोनी से इंकार नही किया जा सकता. समीक्षात्मक बैठक मे आऐ महाराजगंज अनुमंडल पदाधिकारी मंजीत कुमार ने मेला को लेकर हर प्रकार की प्रशासनिक पहल का आश्वासन दिया. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शिवकुमार ठाकुर से ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले अखाड़े जो मुख्य शहरी क्षेत्र से गुजरेगे उस सड़कों एवं उसमें खोदे गऐ नाले को ईटो से भरने तथा मेले क्षेत्र पर नजर रखने के लिऐ चार नियंत्रण कक्ष बनाने व पेयजल साफ सफाई पर विशेष तौर पर काम लगाने का निदेश दिया.
वहीं मेला मे विभिन्न गतिविधियों पर नजर रखने के लिऐ सीसीटीवी कैमरा को लगाने के लिऐ बीडीओ नंदकिशोर साह को आदेश दिया. कुछ गणमान्य लोगों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के रोक व प्रशासनिक बांड के दबाव पर विरोध जताया. जिस पर एसडीओ ने कहा कि प्रशासनिक बांड पर आप सभी चिंचित न हो आपसी सौहार्द का प्रतिक मौनिया बाब का ऐतिहासिक मेले मे अश्लील गीतों पर पुरी तरह से रोक लगाएं. वहीं महाराजगंज एसडीपीओ संजय कुमार ने कहा कि मेले में असामाजिक तत्वों से निपटने के लिऐ पुलिस कड़े हथकंडे अपनाने के लिए तैयार है.
बैठक मे बीड़ीओ नंदकिशोर साह, थाना प्रभारी अनिल मिश्रा, कार्यपालक पदाधिकारी शिव कुमार ठाकुर, बिजली जेई निरज कुमार, मेला समिति सचिव ई अशोक गुप्ता, सांसद प्रतिनिधी मोहन कुमार पदमाकर, हरिशंकर, आशिष, पप्पू सिंह, संजय सिंह, प्रमोद सोनी, नागमणी सिंह, मुन्ना कुमार, रिजवानउल्लाह, संजय चौधरी, सत्येंद्र ठाकुर, परशुराम सिंह, अभय सिंह व संजय सिंह राजपूत, समेत मेला समिति के लोग उपस्थित थे.
Comments are closed.