सीवान : आंदर प्रखंड कार्यालय के कर्मचारी स्वच्छ भारत अभियान को दिखा रहे ठेंगा, कार्यालय कक्ष में ही थूकते हैं पान-खैनी व गुटखा का पिक
अभिषेक श्रीवास्तव
एक तरफ जहां केंद्र और राज्य सरकार स्वच्छ भारत अभियान का नारा लगाकर पूरे भारत को स्वच्छ करने का प्रयास कर रहीं हैं. वहीं सरकारी कर्मचारियों पर इस अभियान और उसके नारे का कोई प्रभाव नहीं हैै. ताजा मामला सीवान के आंदर प्रखंड कार्यालय का हैं जहां गुटखा और पान खाकर गन्दगी फैलायी जा रही है.
बता दें कि आंदर प्रखंड कार्यालय में कार्यरत कुछ सरकारी कर्मचारी अपने ड्यूटी के दौरान न सिर्फ पान, पान मसाला, खैनी और गुटखा खाते हैं बल्कि अपने कार्यालय कक्ष में ही पिक भी थूकते हैं. ऐसे कर्मचारियों की हरकत से प्रखंड कार्यालय के कक्ष में गंदगी का अंबार लग रहा है. वहीं उनके साथ काम करने वाले अन्य कर्मचारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
आंदर प्रखंड कार्यालय में कार्यरत एक लिपिक ने बताया कि कार्यालय में कई कर्मी ऐसे हैं जो दिन भर खैनी, गुटखा और ओआन चबाते रहते हैं और कक्ष में ही पिक थूक देते हैं जो देखने मे तो गन्दा लगता ही हैं, काफी बदबू भी देता है. लिपिक ने बताया कि इसकी शिकायत बीडीओ व प्रमुख से भी की गई है लेकिन अधिकारियों द्वारा भी ऐसे कर्मियों के विरुद्ध अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुए है. वहीं कर्मियों की इस हरकत से प्रखंड कार्यालय में आये आम जनता को भी काफी परेशानी होती है.
Comments are closed.