सीवान : मैरवा में बाइक व टेम्पू के बीच जबरदस्त टक्कर, बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

संदीप यति
सीवान में मंगलवार को एक ऑटो और बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गयी. जिसमे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना मैरवा थाना क्षेत्र स्थित लक्ष्मीपुर ओवर ब्रिज के पास की है.
बताया जाता है कि मैरवा मुख्य मार्ग पर लक्ष्मीपुर ओवर ब्रिज के समीप मोटरसाइकिल और टैम्पू में टक्कर हो गयी. जिसमे मोटरसाइकिल सवार बुरी तरह घायल हो गया. वहीं घटना के बाद से टेम्पू चालक फरार हो गया.
फिलहाल स्थानीय लोगों की मदद से घायल बाइक चालक को इलाज के लिए मैरवा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाइक चालक के घायल होने के कारण अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है. उधर, लोगों द्वारा सुचना दिए जाने के बाद मैरवा पुलिस भी मौके पर पहुँच पूछ ताछ में जुट गयी है.
Comments are closed.