Abhi Bharat

सीवान : दरौंदा में दो ट्रकों के बीच भीषण टक्कर, दोनों ट्रकों के चालकों की हालत नाजुक

अभिषेक श्रीवास्तव

Demo Pic.

सीवान के दरौंदा में शनिवार को सीवान-छपरा मुख्य पथ एनएच 85 पर दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई. जिसमे दोनों ट्रकों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराये जाने पर प्राथमिक उपचार के बाद सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं घटना में दोनों ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गए.

बताया जाता है कि शनिवार की सुबह करीब सवा छ: बजे दारौंदा बाजार में सीवान की ओर से बालू से लदा ट्रक (यूपी 67-टी 0592) तेज गति से आ रहा था. वहीं कोयला खाली कर छपरा की ओर जा रहा एक ट्रक ओवरटेक करने के दौरान उस ट्रक से जा भिड़ा. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि टक्कर के बाद भी एक ट्रक करीब 50 फीट घसीटते चला गया. जिससे दोनों ट्रकों के चालक उसमे फंस गए.

वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची दरौंदा पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से काफी जद्दो-जहद के बाद दोनों ट्रकों से उनमे फंसे चालको को निकाला. जिसके बाद दोनों को दरौंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.दरौंदा थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि ट्रक चालको की पहचान डेहरी अॉन सोन निवासी अंकित कुमार और छपरा जिला के खैरा क्षेत्र के माया टोला निवासी पप्पू कुमार के रूप में हुयी है. दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है.

You might also like

Comments are closed.