सीवान : मोबाइल टावर में आग लगने से मची अफरा-तफरी, लाखों रूपये का नुकसान
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में सोमवार को एक निजी मोबाइल कंपनी के टावर में आग लग गयी. जिससे टावर पर लगे मशीन समेत लाखो रूपये की सम्पति जल कर राख हो गयी. घटना बड़हरिया थाना क्षेत्र के नूरा छापर गांव की है.
बताया जाता है कि बड़हरिया थाना क्षेत्र के नूरा छापर गांव में लगे एयरसेल मोबाइल कम्पनी के टावर में अचानक आग लग गयी और फिर देखते ही देखते टावर जलकर राख हो गया. वहीं टावर में आग लगने से पुरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया. टावर में लगी आग से निकली चिंगारी से किसी मकान या दूकान में आग न पकड़ ले. इस बात को लेकर लोग काफी भयाकुल और चिंतित हो गये. जिस कारण पुरे गांव के लोग आग पर काबू पाने में जुट गयें. ग्रामीणों द्वारा घंटो काफी मशक्कत किये जाने के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
वहीं आग लगने की सुचना दिए जाने के बाद भी मौके पर फायर बिग्रेड की गाडी नहीं पहुँचने से स्थानीय लोगो में दमकल विभाग और स्थानीय प्रशासन के प्रति काफी नाराजगी भी देखने को मिली. आगलगी में टावर में लगे मशीन और अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गये. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है.
Comments are closed.