Abhi Bharat

सनसनी : सीवान के बड़हरिया से अपहृत 14 वर्षीय बच्चे की गोपालगंज के दाहा नदी से मिली लाश

अभिषेक श्रीवास्तव / अतुल सागर 

गोपालगंज में बुधवार को उस वक़्त सनसनी फ़ैल गयी. जब ग्रामीणों ने दाहा नदी में 14 वर्षीय स्कूली छात्र का शव तैरते देखा. शव मिलने की सुचना ग्रामीणों ने उचकागाव पुलिस को दी. सुचना के बाद पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकाला. जिसकी पहचान सीवान के बड़हरिया के जलटोलिया निवासी हसीबुल हसन के पुत्र फरहान हसन के रूप में हुई है. शव की बरामदगी उचकागांव  के बरारी गाव के समीप दाहा नदी से हुई है.

जानकारी के मुताबिक सीवान के जलटोलिया निवासी हसीबुल हसन का 14 वर्षीय पुत्र फरहान हसन बीते 25 जनवरी से लापता था. लापता की सुचना परिजनों ने बड़हरिया पुलिस को दी थी. सुचना के बाद बड़हरिया पुलिस ने लगातार संभावित ठिकानो पर तलाशी भी कर रही थी. लेकिन बुधवार को दिन में पुलिस को सुचना मिली की एक बच्चे का शव नदी में तैर रहा है. इसके बाद पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकाला. पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतक के कपडे के आधार पर परिजनों ने उसकी पहचान की. वहीं शव मिलने की सुचना पाते ही बड़हरिया थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार अपने दल बल के साथ उचका गांव घटना स्थल पर पहुच गए और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भेजा.

उधर, जैसे ही फरहान की मौत की खबर गांव वालो को मिली. पुरे जलटोलिया में सन्नाटा पसर गया. चारो तरफ मातम सा होने लगा. परिजन दहाड़ मार मार रोने लगे. परिजनों के चीत्कार से पूरा गाँव गमजदा हो गया. मृतक तीन भाई में दानिश आलम व कामरान आलम से सबसे छोटा था. ज्ञात हो कि बड़हरिया थाना क्षेत्र के जलटोलिया गांव निवासी हसीबुल अंसारी का 14 वर्षीय पुत्र फरहान अंसारी 25 जनवरी  की शाम 6 बजे से लापता था. जिसको लेकर परिजनो द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद 26 जनवरी को बड़हरिया थाना में आवेदन दिया गया. मामले में जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

You might also like

Comments are closed.