सीवान : रघुनाथपुर के पंजवार में होगा आखर का 8 वां भोजपुरिया स्वाभिमान सम्मेलन
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में तीन दिसम्बर को भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती के अवसर पर भोजपुरी भाषा और संस्कृति के लिये काम कर रहे संगठन आखर का आठवां वार्षिक सम्मेलन रघुनाथपुर प्रखंड के पंजवार के प्रभा प्रकाश डिग्री कॉलेज परिसर में आयोजित किया जायेगा.
सम्मेलन की शुरुआत दिन में 10 बजे गौरव यात्रा के साथ होगी. पंजवार और आस पास के गांवों के हजारों स्कूली छात्र छात्रायें भोजपुरिया स्वाभिमान के नारे लगाते और महापुरुषों की तस्वीरों को लहराते कस्तूरबा इंटर कॉलेज पंजवार से प्रभा प्रकाश डिग्री कॉलेज तक की यात्रा करेंगे. इस दौरान ये विद्यार्थी भोजपुरी संगीत में व्याप्त फूहड़पन के विरुद्ध नारे लगाएंगे. साहित्यिक सत्र की शुरुआत दिन में 11 बजे होगी. जिसमे मुख्य अतिथि बिहार पुलिस के महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय सत्र का उद्घाटन करेंगे. इसी सत्र में भोजपुरी साहित्य और इसके विभिन्न पक्षों पर चर्चा होगी. डॉ जौहर शफियाबादी, प्रो नीरज सिंह, डॉ ब्रजभूषण मिश्र, तंग इनायतपुरी व डॉ गोरख मस्ताना सहित भोजपुरी के सभी प्रमुख साहित्यकार उपस्थित रहेंगे. वहीं आखर द्वारा आयोजित सुर सम्मान प्रतियोगिता के विजेता मंच से पुरस्कृत किये जायेंगे. भोजपुरी परम्परागत गीतों को जीवंत रखने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया था. 20 साल से कम उम्र के युवाओं ने इस प्रतियोगिता में बहुत ही उत्साह से भाग लिया था. भोजपुरी लोक गायकी के शीर्षतम गायक भरत शर्मा विजेताओ को पुरस्कृत करेंगे तथा प्रतिभागियों का मनोबल बढायेंगे. भोजपुरी क्षेत्र के 12 दिग्गजों की तस्वीरों से सजे भोजपुरिया स्वाभिमान कैलेंडर का लोकार्पण भी मंच से होगा. इस कैलेंडर का लोकार्पण मुख्य अतिथि के साथ सभी साहित्यकार और विशिष्ट अतिथि समेकित रूप से करेंगे. भोजपुरी के मूर्धन्य साहित्यकार पांडेय कपिल को साहित्यिक और मैनावती देवी को संगीतमय श्रद्धांजलि दी जाएगी. पांडेय कपिल की मूल रचना “फुलसूंघी” का नाट्य रूपांतरण संजय सिंह के निर्देशन में कस्तूरबा बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा. बिस्मिल्लाह खां संगीत महाविद्यालय के विद्यार्थी पांडेय कपिल की गजलों और मैनावती देवी के गीतों को गाकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इस वर्ष संगीतकार चित्रगुप्त का जन्म शताब्दी वर्ष है. नृत्य गुरु विपुल नायक और उनकी शिष्याओं के द्वारा चित्रगुप्त को समर्पित गीतों का कोलाज प्रस्तुत किया जाएगा. इसके अलावे इस बार विविध प्रकार के सांस्कृतिक आयोजनों की धूम रहेगी, ऋचा वर्मा के नेतृत्व में गोपालगंज की टीम लोकलहरी, बलिया के प्रसिद्ध लोक गायक शैलेन्द्र मिश्र, सुर संग्राम और जिला टॉप में अपनी गायकी का लोहा मनवा चुकी पुरबिया तान फेम गायिका चंदन तिवारी के साथ बलिया की संकल्प टीम जन गीत प्रस्तुत करेगी.
इस आयोजन को लेकर सोशल साइट्स पर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. दुबई से नवीन भोजपुरिया, मुम्बई से अनिमेष वर्मा, अमित मिश्र अरुणाचल प्रदेश से डॉ श्रवण पुरी, दिल्ली से पंडित राजीव, राजीव सिंह, आदित्य, भावना प्रसाद, सोनभद्र से बृजकिशोर तिवारी, वर्धा से देवेन्द्र, बलिया से सुनील तिवारी, नागपुर से अमीषा त्रिपाठी, पटना से रिटायर्ड आईपीएस ध्रुव गुप्त, छपरा से प्रो पी राज सिंह सहित सैकड़ों आखरियन अभी से पंजवार की ओर निकल चुके हैं.
Comments are closed.