सीवान : 40 वर्षीय युवक का शव विदेश से पहुंच गांव, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
संदीप कुमार यति
सीवान के जीरादेई थाना क्षेत्र के चांदपालि छावनी टोला के युवक का शव शुक्रवार को विदेश से घर पहुंचते ही गांव में मातम छा गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. अंतिम संस्कार स्थानीय शमसान घाट पर किया गया.
बता दें कि चांदपालि छावनी टोला के स्वर्गीय रतन यादव के 40 वर्षीय पुत्र सुरेन्द्र यादव आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए रिश्तेदारों के सहयोग से दो वर्ष पूर्व सूडान कमाने गया था, जहां एक कंपनी में वर्कर का काम करता था. चार माह पूर्व उसकी अचानक तबियत खराब खराब हो गई. सहयोगी मित्र उसे नजदीकी अस्पताल में ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कर लिया.
वहीं परिजनों ने बताया की ब्रेन हेमरेज होने की स्थिति में अस्पताल के आईसीयू में चार माह से भर्ती थे. एक माह पूर्व युवक की मृत्यु इलाज के क्रम में सूडान के अस्पताल में हो गयी. इसकी सूचना जब मृतक के परिजनों को मिली तो परिवार सहित गांव में मातम छा गया. एक माह से लोग शव आने की प्रतीक्षा करते रहे कि आज शव जब गांव पहुंचा तो मृतक की पत्नी और दोनों बच्चों सोनू , मोनू और पुत्री गीता के करुण क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया. यह देख ग्रामीणों की आंखें भी नम हो गई. गांव के कई घरों में चूल्हे भी नहीं जले.
गौरतलब है कि सुरेन्द्र यादव अपने परिवार का एक मात्र कमाऊ सदस्य था. वही स्थानीय पूर्व मुखिया प्रत्यासी मनोज मांझी द्वारा मृतक के परिजनों आर्थिक सहायता मुहैया कर परिजनों को ढाढ़स बढ़ाया गया. मौके पर चांदपालि सरपंच हरेराम यादव ,टुनटुन सिंह , हरेन्द्र सिंह ,ललन चौहान आदि मौजूद रहे.
Comments are closed.