सीवान : महाराजगंज अनुमंडल का 27वां स्थापना दिवस मना, विधायक-एसडीओ व डीसीएलआर ने काटा केक
आर प्रमोद
सीवान के महाराजगंज में रविवार को महराजगंज अनुमंडल मुख्यालय का 27वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर स्थानीय विधायक हेमनरायण साह, मंजीत कुमार, डीसीएलआर मधुसुधन प्रसाद व एसडीपीओ संजीत कुमार प्रभात ने सयुंक्त रूप केक काटा.
वहीं विधायक हेमनारायण साह ने महाराजगंज अनुमाण्डल वासियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए विकास के प्रति अपनी प्रतिवद्धता दुहराई. एसडीओ मंजीत कुमार ने कहा कि हम अनुमंडल के सभी प्रखंड वासियों पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हैं. उन्होंने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र में सरकार की जो भी योजनाएं है उसे बखूबी लागू किया जा रहा है. इसमें सबकी सहभागिता है. अनुमंडल कार्यालय के ऊपरी तल का काम अंतिम चरण में है. यहां शीघ्र व्यवहार न्यायालय के खोलने की प्रक्रिया है. साथ ही कार्यालय के चहारदीवारी का भी कार्य अंतिम चरण में है. प्रयास है कि अनुमंडल में वो सारी सुविधाएं हो जो अनुमंडल में होनी चाहिए. अनुमंडल क्षेत्र के लोगो को कोई परेशानी न हो.
ज्ञात हो कि एक अप्रैल 1991 में तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने महराजगंज अनुमंडल का उद्घाटन किया था. 20 वर्षो तक अनुमंडल कार्यालय का कार्य गंडक विभाग के चार कमरों में चला, लेकिन 24 वर्षो के बाद अनुमंडल कार्यालय को अपना भवन नसीब हुआ.
इस अवसर पर डीसीएलआर मधुसूदन प्रसाद, एसडीपीओ संजीत कुमार प्रभात, बीडीओ रवि कुमार, सीओ रवि राज, एमओ रवि कुमार, अधिवक्ता मुंशी सिंह, ई० प्रमोद रजंन, हरीशंकर आषीश, नपं उपाध्यक्ष दिनेश साह, पवन कुमार, गोहर अली, मनोज त्यागी, रवीन्द्र सिंह, करूणाकान्त सिंह, उमाकांत यादव, अखिलेन्द्र कुमार सिंह, शिक्षक विजय कुमार, राजेश अनल और रिज्वानुल्लाह उर्फ टुन्ना उपस्थित रहें.
Comments are closed.