Abhi Bharat

सीवान : ठण्ड से 21 वर्षीय युवक की मौत

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में पड़ रही कड़ाके की ठण्ड ने अब अपना कहर ढाना शुरू कर दिया है. रविवार को एक युवक की ठंड लगने से मौत हो गयी. घटना लकड़ी नवीगंज प्रखंड के कपरिपुर गांव की है. जहाँ देर शाम ठंड लगने से 21 वर्षीय युवक ने डीएम तोड़ दिया.

बताया जाता है कि लकड़ी नवीगंज प्रखंड के कपरिपुर गांव निवासी श्रीभगवान सिंह का पुत्र सुधीर कुमार सिंह अपने खेत में सिंचाई कर रहा था. इस दौरान उसे कड़ाके की ठंड लग गयी और देर शाम को वह मूर्छित हो कर गिर गया. जीके बाद उसके घर के लोगों ने आनन-फानन में उसे बसौली बाजार पर लाये और वहां से  प्राथमिक उपचार कराकर  नवीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ला रहे थे कि रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.

उसकी मौत के बाद कपरिपुर गांव व बसौली गांव में मातमी सन्नाटा पसरा गया. लोगों का आरोप है कि अंचल प्रशासन द्वारा चौक-चौराहों पर भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है. इधर, सुधीर की मौत से परिजनों में कोलाहल मचा हुआ है और उसके माता और पिता का रो-रो कर बुरा हाल है. उसकी रोती बिलखती मां कह रही थी कि आखिर मेरा बेटा किसका क्या बिगाड़ा था. भगवान ने ऐसा कर दिया और वह बेहोश हो जा रही थी. ठंड से मरे युवक के परिजनों को मुखिया योगेन्द्र यादव, सरपंच सुरेश सिंह और पैक्स अध्यक्ष सुनील सिंह ने अंचलाधिकारी से आपदा राहत कोष से अनुदान सहायता दिलाई जाने की मांग की है.

You might also like

Comments are closed.