सीवान : 18 वर्षीया युवती ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

राहुल कुमार सिंह
https://youtu.be/LxSHyMvG0bg
सीवान में शुक्रवार को एक 18 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना हुसैनगंज थाना क्षेत्र के जुड़कन गांव की है.
बताया जाता है कि जुड़कन गांव निवासी अमानत साईं की 18 वर्षीय पुत्री सबीना खातून उस वक्त गले में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली जब घर के सभी लोग महराजगंज जलसा में गए हुए थे. घर पर युवति और उसकी सौतेली मां ही थे. बताया जा रहा है कि सबीना का अपनी सौतेली मां से नहीं पटती थी. ऐसी चर्चा है कि सौतेली मां से हुए विवाद में ही उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं यह भी चर्चा है कि उसका किसी से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसका उसकी सौतेली मां विरोध करती थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अमानत साईं की दो शादियां हैं, जिनमें पहली पत्नी से पांच लड़कियां और तीन लड़के हैं. जिनमें तीन लड़कियों की शादी हो चुकी है, जबकि दो लड़कियां कुंवारी थी.
वहीं घटना की खबर मिलने के बाद मौके पर हुसैनगंज थाना पुलिस ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया. उधर, घटना के संबंध में परिवार वाले कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं. फिलवक्त, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
Comments are closed.