Abhi Bharat

सीवान : राजकीय समारोह के रूप में मनी कौमी एकता के प्रतीक मौलाना मजहरुल हक़ की 152वीं जयंती, पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने मौलाना के मजार पर की चादरपोशी

अभिषेक श्रीवास्तव

https://youtu.be/3XAURHL5n9I

सीवान में शनिवार को महान स्वतंत्रता सेनानी और कमी एकता के प्रतीक मौलाना मज़हरुल हक़ की 152वीं जयंती राजकीय समारोह के रूप में मनाई गयी. इस मौके पर सीवान के हुसैनगंज प्रखंड के फरीदपुर गाँव स्थित मौलाना साहब के मजार पर चादरपोशी कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी.

सूबे के पर्यटन मंत्री सह सीवान जिला प्रभारी मंत्री प्रमोद कुमार ने चादरपोशी की. वहीं चादरपोशी के बाद मौलाना साहब के आवासीय भवन आशियाना के सामने आयोजित जयंती समारोह कार्यक्रम में भी मंत्री ने शिरकत करते हुए मौलाना मजहरुल हक़ के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. उन्हीं मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री ने बताया कि उन्होंने पिछले साल आशियाना के बाहर एक तोरण द्वार बनाये जाने की घोषणा की थी लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से वह अभी तक नहीं बन सका. वहीं उन्होंने कहा कि मौलाना साहब के वंशजों का कहना है कि वे खुद ही सक्षम है.

बता दें कि मौलाना साहब के मजार पर आज जब मंत्री पहुंचे तो उन्हें करीब आधे घण्टे तक मजार के गेट के बाहर खड़ा होना पड़ा. क्योंकि मजार के गेट पर मौलाना मजहरुल हक के पौत्र अब्दुल फारूकी द्वारा ताला जड़ दिया गया था और वे ताले की चाबी नहीं दे रहे थे. राज्य सरकार के मंत्रियों द्वारा मजार और आशियाने के जीर्णोद्धार और विकास की पिछले कई सालों से केवल घोषणा कर कोई कार्य नहीं कराए जाने से मौलाना साहब के पौत्र का परिवार काफी क्षुब्ध है. वहीं सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक जिला प्रशासन द्वारा मौलाना साहब के वंशजों को आशियाना को सरकारी संपत्ति बताते हुए आशियाने से निकलने की नोटिश दी गयी है, जिसको लेकर वे लोग नाराज चल रहे थे. हालांकि मंत्री ने ऐसी किसी भी बात से इनकार कर दिया. चादरपोशी के दौरान मंत्री के साथ सीवान की जिलाधिकारी रंजीता, जिला परिषद अध्यक्ष संगीता यादव, सामाजिक कार्यकर्त्ता देवेन्द्र गुप्ता, जदयू नेता मुर्तुजा अली कौसर व जदयू जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल भी मौजूद रहें.

You might also like

Comments are closed.