नालंदा : बाढ़ में डूबने से दो सगे भाइयों समेत अबतक 10 लोगों की मौत
प्रणय राज
नालंदा ले में आयी बाढ़ की विभीषिका ने कई घरों के चिराग को बुझा दिया है. जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अब तक दो सगे भाईयों समेत 10 लोगों की मौत डूबने से हो गयी है. बुधवार को भी दीपनगर, एकंगरसराय और बिंद प्रखंड के अलग-अलग क्षेत्रों में दो मासूम समेत छः लोगों की मौत डूबने से हो गयी. जिनमें से गोताखोरों की मदद से चार शवों को बरामद कर लिया गया है जबकि दो अन्य की तलाश जारी है.
वहीं सोमवार और मंगलवार को चार की मौत हो चुकी है. एकंगरसराय के अमनार गांव में छः वर्षीय आकाश और उसका भाई विकास दोनों पास के तालाब में स्नान करने गये थे, इसी दौरान दोनों की डूबने से मौत हो गई. मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया जबकि बिन्द थाना इलाके में पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई. मृतक की पहचान दीपनगर थाना क्षेत्र के कपासिया गांव निवासी राहुल कुमार और बिन्द थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव निवासी पूरण मांझी के रूप में की गई है. दोनों गढ्ढे को पार कर रहे थे इसी दौरान डूब गए.
वहीं दीपनगर थाना इलाके देवीसराय के पंचाने नदी में बुधवार को महिला समेत दो लोगों के डूबने से हो गयी. ग्रामीण दोनों की खोजबीन में जुटे हैं. ग्रामीणों की मानें तो रामपति देवी और युवक कृष्ण यादव नदी की तेज धार में बह गए। वहीं युवक नदी के समीप मंदिर की साफ सफाई कर नदी में नहा रहा था. उसी दौरान तेज धार में बह गया. ग्रामीणों ने स्थानीय गोताखारों की मदद से घंटों दोनों की खोजबीन की, मगर उनका पता नहीं चल सका है.
Comments are closed.